दूसरी पत्नी ने बेटे के साथ मिल प्रेमी को 2 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या

Feb 21, 2023 - 13:21
 0
दूसरी पत्नी ने बेटे के साथ मिल प्रेमी को 2 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या

भरतपुर ,राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

भरतपुर के थाना उद्योगनगर क्षेत्र के ग्राम अजान में 5 दिन पूर्व एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी, पुत्र तथा उसके प्रेमी को आज गिरफ्तार किया है। पता चला है कि ग्राम अजान निवासी नाथूराम उर्फ नत्थी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई कि वह अपनी दूसरी पत्नी के अपनी ही बहन के देवर से अवैध संबंध तथा उसकी अय्याशी में रोड़ा बनने के साथ पुत्र के सिर पर चढ़े कर्ज को उतारने के लिए अपनी जमीन को वेचने में आनाकानी कर रहा था। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मृतक की दूसरी पत्नी ने मृतक के पुत्र के साथ मिल अपने प्रेमी को दो लाख की सुपारी भी दी। गौरतलब है कि 15 फरवरी को थाना उद्योगनगर पुलिस ने ग्राम अजान में नाथूराम उर्फ नत्थी का शव संदेहास्पद स्थिति में नहर के किनारे से बरामद किया था। मृतक के पुत्र दीपक ने भी अपने पिता की गर्दन पर चोट के निशान देखने के बाद उनकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी।

इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के लिए थानाधिकारी उद्योगनगर महेन्द्र कुमार राठी के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतक के बेटे दीपक पर आर्थिक कर्ज का बोझ व मृतक द्वारा जमीन को नहीं बेचे जाने एवं मृतक की दूसरी पत्नि रनिया के इसी गांब में अपनी बहन के देवर सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खी के साथ अवैध सम्बंधो में मृतक द्वारा रोडा डाले जाने की बजह से तीनों ने आपराधिक षढयन्त्र रचकर उसकी हत्या को अन्जाम दिया। बताया गया है कि मृतक की दूसरी पत्नि रनिया ने अपने प्रेमी सुखवीर उर्फ सुक्खी से बात कर अपने पुत्र दीपक के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी। आरोपी पुत्र दीपक के द्वारा अपने गांव अजान के रिश्तेदार को अपने पिता की हत्या करने के लिये दो लाख में सौदा किया एवं एक लाख कर्ज लेकर व बीस हजार में अपनी पत्नि का मंगलसूत्र बेचकर व दस हजार रूपये अपने पिता की दूसरी पत्नी छोटी मां रनिया से लेकर दिये। आरोपी पुत्र दीपक अपने पिता नाथूराम उर्फ नत्थी को अपने साथ ले गया बाद ने उसकी  गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया तथा हत्या कर लाश अजान गांव की नहर के किनारे खेत में सुनसान जगह डाल दी गई। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने दीपक पुत्र स्वर्गीय नाथूराम उर्फ नत्थी जाट 22 साल, रनिया पत्नि स्वर्गीय नाथूराम उर्फ नत्थी जाट 35 साल, व सुखवीर उर्फ सुक्खी पुत्र बदन सिंह जाट 25 साल निवासी छोटा नगला अजान थाना उद्योगनगर को गिरफ्तार किया है। मामले के खुलासे के लिए गठित टीम में हैडकांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, जागनसिंह, गजेन्द्र सिंह व अंजू कुमारी को भी शामिल किया गया था।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................