पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज उदयपुर में, देवकीनंदन ठाकुर भी करेंगे शिरकत
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया)
झीलों की नगरी उदयपुर में नव संवत्सर के अवसर पर आज गुरुवार को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति, नगर निगम उदयपुर और उदयपुर के सभी समाज-संगठनों की संयुक्त भागीदारी के साथ नगर निगम प्रांगण से 101 शंखनाद के साथ विशाल शोभा यात्रा शुरू होगी। जिसकी अगुवाई सनातन धर्मग्रंथ और बग्घियों में विराजमान संत-महंत करेंगे। शोभा यात्रा और कलश यात्राओं के महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचने पर धर्म सभा होगी। इस धर्म सभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के उत्तम स्वामी महाराज शामिल होंगे।
इस तरह रहेगा पूरा कार्यक्रम
समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि दोपहर एक बजे नगर निगम प्रांगण से विशाल शोभा यात्रा शुरू होने के साथ जगदीश मंदिर, भूपालपुरा मैदान और फतह स्कूल से कलश यात्राएं शुरू होंगी। मुख्य शोभा यात्रा के देहलीगेट से आगे बढ़ने के बाद तीनों कलश यात्राओं का देहलीगेट पर संगम होगा। कार्यक्रम को लेकर उदयपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैयारियां जोरों पर हैं। बड़ी संख्या में गांवों से लोग धर्म सभा में पहुंचेंगे। शहर से गांव तक भारतीय नववर्ष के स्वागत में भगवा फर्रियां और पताकाएं लहराती नजर आ रही हैं।