गोविन्दगढ़ कस्बे में श्रद्धापूर्वक मनाया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) श्री गुरु गोविंद सिंह के 356वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकली। यात्रा में गतका पार्टी के शूरवीरों ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया। गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव गोविन्दगढ़ कस्बे में हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 18 गोविंदगढ़ से शोभायात्रा प्रारंभ हुई । शोभायात्रा में सबसे आकर्षक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सजी हुई सवारी जिसको दर्शन करने के लिए आम जनमानस भी गुरु ग्रंथ साहिब की ओर उमड़ पड़ा।
पवित्रता को कायम रखते हुए उसके आगे पंच प्यारे चल रहे थे। शोभायात्रा गोविंदगढ़ कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंची इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए गतका पार्टी के शूरवीरों ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी स्वयं एक ऐसे ही महापुरुष थे, जो उस युग की बर्बर शक्तियों का नाश करने के लिए अवतरित हुए। वे क्रांतिकारी युगपुरुष थे। वे धर्म-प्रवर्तक और एक शूरवीर राष्ट्र नायक थे। वे सत्य, न्याय, सदाचार, निर्भीकता, दृढ़ता, त्याग एवं साहस की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने भारतीय अध्यात्म परंपरा में साहस का समावेश करके अपने धर्म, अपने देश, अपनी स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी।