रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस दल ने गोविंदगढ़ क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की 83 वीं बटालियन की एक प्लाटून ने उप कमांडेंट प्रवीण कुमार और पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा वृताधिकारी व्रत लक्ष्मणगढ़ के नेतृत्व में गोविंदगढ़, बड़ौदामेव, दोगड़ी ,सैमला खुर्द में फ्लैग मार्च किया इस दौरान गोविंदगढ़ के लोगों में उत्सुकता देखी गई कि आज किस कारण से इतनी भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है।

Jan 18, 2023 - 00:06
 0
रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस दल ने गोविंदगढ़ क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

गोविंदगढ़, अलवर

गोविंदगढ़ कस्बे  में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की 83 वीं बटालियन की एक प्लाटून ने उप कमांडेंट प्रवीण कुमार और पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा वृताधिकारी व्रत लक्ष्मणगढ़ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जिसमें निरीक्षक प्रकाश सिंह निरीक्षक जे एस यादव निरीक्षक जगदीश प्रसाद मीणा थाना प्रभारी गोविंदगढ़ ताराचंद शर्मा थाना प्रभारी बड़ौदामेव चंद्रशेखर शर्मा के साथ मिलकर अति संवेदनशील क्षेत्रों में परिस्थितिकरण अभ्यास किया साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया ताकि भविष्य में जरुरत पड़ने पर उस इलाके में तुरंत पहुंच कर शीघ्र तथा प्रभावी कार्रवाई की जा सके ।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की 83 वीं बटालियन की एक प्लाटून ने उप कमांडेंट प्रवीण कुमार और पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा वृताधिकारी व्रत लक्ष्मणगढ़ के नेतृत्व में गोविंदगढ़, बड़ौदामेव, दोगड़ी ,सैमला खुर्द में फ्लैग मार्च किया

उप कमांडेट प्रवीण कुमार 83  बटालियन ने बताया कि इस परिचित अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या सामुदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उस समय रहते नियंत्रित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके द्रुत कार्य बल द्वारा किए जाने वाला यह एक अभ्यास है जो कि नियमित अंतराल के बाद किया जाता रहता है इस अभ्यास के दौरान हम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां प्राकृतिक आपदा सामाजिक परिवेश समाज में अशांति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा एकत्रित करते हैं जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शांति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सकें 

परिचय अभ्यास में अन्य अधीनस्थ अधिकारी गण अन्य बैंक कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान गोविंदगढ़ के लोगों में उत्सुकता देखी गई कि आज किस कारण से इतनी भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................