नीमकाथाना को प्रस्तावित जिला में शामिल करने की मांग को लेकर उदयपुरवाटी के सरपंचों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड पहाड़ी क्षेत्र के सरपंचों व पूर्व सरपंचों ने मंगलवार को नीमकाथाना को प्रस्तावित जिला बनाने पर शामिल करने की मांग को लेकर उदयपुरवाटी के सरपंच प्रतिनिधि मंडल ने सरपंच फॉर्म संघ के अध्यक्ष जतन किशोर सैनी बाघोली व संघर्ष समिति के अध्यक्ष मूलचंद सैनी दीपपुरा के नेतृत्व में नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि उदयपुरवाटी तहसील के हम सभी प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में शामिल होने के लिए आपके साथ हैं। विधायक महोदय से निवेदन है कि नीमकाथाना शीघ्र ही जिला बने। जिससे हमें मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। हमारा जिला झुंझुनू इन गांवों से 75-80 किलोमीटर दूर पड़ता है। जबकि नीमकाथाना हमारे गांवों से मात्र 10 से 15 किलोमीटर दूर है। हमारे गांव के सारे काम व्यापार,अनाज मंडी ,रेल सुविधा, रोडवेज बस सुविधा , दूसरे देशों में जाना, राजधानी दिल्ली में हवाई यात्रा करना सभी सुविधाए यहां से होती है। झुंझुनू जिला दूर होने से आना-जाना भी नहीं हो पाता है। समय भी बर्बाद होता है। प्रस्तावित जिला नीमकाथाना में हमारे गांव को शामिल कर दिया जाए तो पूरी सुविधाएं मिलेगी। सरपंच प्रतिनिधि मंडल ने यह भी बताया कि नीमकाथाना से जिला बनाने की मांग को लेकर 2 जनवरी को जयपुर जाने वाली पदयात्रा में शामिल होंगे। ज्ञापन देने वाले सरपंच रोहिताश सैनी जोधपुरा, धर्मेंद्र मीणा सरपंच प्रतिनिधि सराय, राजेंद्र प्रसाद यादव सरपंच प्रतिनिधि पापडा, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी मणकसास, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी बाघोली, धर्मराज सैनी सरपंच चवरा, ममता सैनी सरपंच ककराना, छाजू राम वर्मा पूर्व सरपंच सराय सहित कई सरपंच प्रतिनिधि मौजूद थे।