"बहरोड़ बचाओ" जनजागृति यात्रा तृतीय दिवस पर गंडाला से शुरू होकर बहरोड़ पहुंची
बहरोड,अलवर (योगेश शर्मा )
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान महिला मोर्चा प्रदेश सह संयोजक डॉ.शानू यादव के नेतृत्व में चल रही पद यात्रा को ग्राम गंडाला में शहीद सूबे सिंह के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया ।
यात्रा के गंडाला के मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात चांदीचाना बीघाना, भीटेडा, मिलकपुर, ग्रीन चौक तथा मांचल में डॉ शानू यादव का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बहरोड़ स्टेडियम के सामने यात्रा के तीसरे दिन का समापन किया जहां बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
डॉ शानू यादव ने संबोधित करते हुए कहा की बहरोड़ में आज भ्रष्टाचार, भय और आतंक का माहौल बना हुआ है, युवाओं को नशे का आदी बना कर अपराध की दुनिया में धकेला जा रहा है, निर्दोष युवाओं पर जूठे मुकदमे दर्ज करवा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा बहरोड़ में नफरत व तानाशाही की राजनीति की जा रही है।
आज बहरोड़ की हालात ये है की हर वर्ग चाहे व्यापारी हो, दुकानदार हो, ठेकेदार हो सब कमिशन खोरी व अवैध वसूली से परेशान है ।
डॉ शानू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा की इस सरकार ने युवाओं के सपनो को पेपर लीक करके हैं इस युवा विरोधी सरकार को हटाना है और भाजपा की ईमानदार सरकार बनानी है
डॉ शानू ने बहरोड़ की जनता से अपील की है अबकी बार हम किसी बाहरी नेता के हाथ में देकर हमारे बच्चों के भविष्य को खतरे में नही डालेंगे, बहरोड़ के बेटा बेटी को ही जिता कर विधान सभा भेजेंगे ।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के शानदार कार्यकाल की उपलब्धियों और विकास योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी तथा उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बना कर केंद्र में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मजबूत बनाए ।
डॉ शानू यादव ने कहा की इतना मान सम्मान स्नेह देख ऐसा लग रहा है की बहरोड़ की 36 बिरादरी बहरोड़ को भय , आतंक, भ्रष्टाचार और नशे से मुक्त करने के लिए आतुर है। भीषण गर्मी के बीच युवाओ व महिलाओ का यात्रा के प्रति उत्साह व जोश तथा बड़ी संख्या में साथ चलने के लिए आभार प्रकट किया।