अहीर रेजिमेंट के बोर्ड को लेकर उपजा विवाद पहुंचा झगड़े तक, जमकर हुई पत्थरबाजी

May 10, 2022 - 00:04
 0
अहीर रेजिमेंट के बोर्ड को लेकर उपजा विवाद पहुंचा झगड़े तक, जमकर हुई पत्थरबाजी

कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र के तिगावां गांव में सोमवार को दोपहर 1:30 बजे दो गुट आमने-सामने हो गए, जमकर पत्थरबाजी हुई, कुछ लोगों को पत्थर भी लगे और तगड़ा हंगामा बरपा, मौके पर लगी सीमेंटेड कुर्सियों को भी तोड़कर चकनाचूर कर दिया गया है ।
हंगामा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अहीर समाज की तरफ से लगाए गए एक साइन बोर्ड को लेकर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले यादव समाज के नवयुवकों की तरफ से अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गांव के मुख्य चौराहे पर एक बोर्ड लगाया गया था, जिस पर 3 दिन पहले ही गांव के कुछ युवकों के द्वारा पेंट कर साफ कर दिया गया एवं बोर्ड के पास खड़े होकर नारेबाजी की गई। 
जिसकी सूचना गांव के ही रहने वाले अहीर समाज के युवाओं को मिली तो सोमवार को  दोनों गुट आमने-सामने हो गए। मौके पर ही दोनों गुटों के लोगो में बोर्ड को लेकर कहासुनी हुई और धीरे-धीरे कहासुनी ने हंगामे का रूप कब ले लिया पता ही भी चला। देखते ही देखते दोनों गुटों के सैकड़ों युवा मौके पर एकत्रित हो गए और आपस में जमकर पत्थरबाजी होने लगी। पूरे गांव में तगड़ा हंगामा हुआ एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को वहां से पत्थर मार मार कर भगा दिया ।

मामले की सूचना मिलने पर पहुंचा प्रशासन:::: 
मामले की सूचना कोटकासिम उपखंड प्रशासन व पुलिस को दी गई जिस पर एसडीएम गंगाधर मीणा व थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे, दोनों ने ही जाकर मामले की स्थिति को भाँपते हुए गांव के दोनों ही वर्गों के जिम्मेदार लोगों को अपने साथ बैठाया, उन लोगों को समझाते हुए मामले को शांत करने के प्रयास किए। मौके पर कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, नीमराना डीएसपी जगराम मीणा, कोटकासिम तसीलदार , तिगांवा पूर्व सरपंच शेरसिंह तंवर,आदि लोग मौजूद रहे। इधर मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस भी तैनात है। देर शाम तक पुलिस की गाड़ी मौके पर मौजूद थीं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है