गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा,गौवंशों की मदद के लिए आगे आएं : महंत सीमा बाई
खैरथल,अलवर ( हीरा लाल भूरानी)
गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है,गौ संरक्षण के लिए भामाशाहों को आगे आना चाहिए आपके सहयोग से ही गौवंशों को बचाया जा सकता है। यह बात शनिवार को कस्बे के भूड़ावाली में संचालित गौशाला की नयी संचालिका महंत सीमाबाई किन्नर ने कही है। उन्होंने भामाशाहों से गौशाला में सहयोग की अपील की है। गौशाला में सेवादार भिवाड़ी के फूलबाग निवासी जितेंद्र बैंसला ने बताया कि गौशाला में चारे का संकट है शनिवार को स्वयं के खर्चे से आगरा से करीब 400 मन हरी दानेदार मटर का हरा चारा मंगाया गया है। गौशाला की नयी संचालिका महंत सीमाबाई किन्नर के अथक प्रयासों से खैरथल की गौशाला में गौवंश की संख्या तीस से बढ़कर दो सौ से अधिक हो गई है। महंत सीमा बाई का प्रयास है यह गौशाला अलवर जिले की सबसे बड़ी गौशाला बने। इस मौके पर महंत सीमा बाई किन्नर ने कहां कि गौशाला में गायों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आयेगी और गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही साफ-सफाई और गायों के स्वास्थ्य की जाँच और उपचार की भी पुख्ता व्यवस्था समय समय पर की जायेगी। गौशाला में प्रतिदिन गायों को हरा चारा मिले यह ही हमारा उद्देश्य है। इस दौरान हरीश नागर,सागर भाटी,भीम पहलवान,उदय जाट, जितेंद्र मावी आदि गो सेवक मौजूद रहे।