श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने हरि झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय उदयपुरवाटी में दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण गई बस को महाविद्यालय के सचिव पवन मिश्रा ने दी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा के अनुसार महाविद्यालय के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण उदयपुर के लिए रवाना हुआ जिसमें राजसमंद झील, नाथद्वारा मंदिर, सिटी पैलेस ,एकलिंग नाथ मंदिर, फतेहसागर झील ,कुंभलगढ़ जैसे कई दर्शनीय स्थल छात्रों को दिखाएंगे l महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर नरेश कुमावत ,भूगोल के प्रोफेसर सिकंदर मील ने छात्रों को दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण करवाया जिसमें छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ सभी दर्शनीय स्थलों को देखा जिसमें सभी छात्रों को ऐतिहासिक महत्व के बारे मे बताया जिसमें छात्र पार्थ सारथी, अतुल सेन ,अभिषेक राठी ,अंकित सैनी ,पार्थ शर्मा, अविनाश असवाल ,शिक्षित ,राहुल शर्वा,मोहम्मद फरमान, करण सोनी, राहुल सार्दुल, अंकित सांखला, कर्मवीर ,अभिनव राजकुमार गोयल, सैनी संदीप, विजेंद्र सैनी ,नमन , अजय कुमार ,अजय जांगिड़ आदि छात्र भ्रमण में उपस्थित थे l






