समाजसेवी लोगों ने ग्यारह किलों फूलों का हार व एक तोला सोने की अंगूठी पहनाकर किया जादूगर शिवकुमार का सम्मान
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) बहरोड़ कस्बे के विक्रम टॉकीज में चल रहे जादूगर शिव कुमार के मैजिक शो में शुक्रवार को रात्रि शो के दौरान बहरोड़ शहर के भामाशाहों ने जादूगर शिव कुमार का एक तोला वजनी 22 कैरेट सोने की अंगूठी एवं 11 किलो फूलों का हार पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार करते हुए कलाकार व उसकी कला की कद्र की।
बहरोड़ शहर के रहने वाले संजय ठेकेदार ने जादूगर शिव कुमार के मैजिक शो के दौरान एक तोला वजनी 22 कैरेट सोने से बनी अंगूठी पहना कर 11 किलो फूलों का हार पहनाते हुए भव्य स्वागत सत्कार किया। आपको बता दें समाजसेवी लोगों ने कला की कद्र करते हुए जादूगर शिव कुमार को यह तोहफा उनके मैजिक शो के समापन अवसर पर शुक्रवार को हुए अंतिम शो के दौरान दिया। इस बीच जादूगर शिव कुमार ने बोलते हुए कहा कि मुझे बड़ा गर्व है कि मेरे अपने राठ क्षेत्र में कला की कद्र करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने हाल में बैठे सैकड़ों कि संख्या में दर्शकों से यह भी कहा कि उनके अलावा किसी भी कलाकार का कहीं भी लाइव मैजिक शो अथवा कोई स्टेज शो हो तो आप वहां जाकर उस कलाकार की कला की कद्र करते हुए उसका हौसला अफजाई जरूर करें।
इस दौरान इस दौरान संजय ठेकेदार,विक्रम टॉकीज के मालिक विक्रम सिंह यादव, नवीन यादव गर्व कार्स, राजू मिस्त्री,मनोज, किरण, संदीप, मुकेश ठेकेदार, शिवा मेजीको के मैनेजर महेंद्र शर्मा, एडवरटाइजर प्रभारी एके शर्मा, अजय राजपूत, खेमचंद मीणा, लाइट मैनेजर झल्लू यादव, मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी, व्यवस्थापक विक्रम मीणा, स्टेज साज सज्जा प्रभारी भोतराम मीणा एवं बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर व शिवा मेजिकों के डायरेक्टर अरुण मेहता, निर्देशक ज्ञान सिंह मीणा,टिकिट प्रभारी हवासिंह दहिया के साथ साथ प्रमोद मीणा,नलिया यादव,दीपक आर्टिस्ट, बंटी एंड बबली, गिल्लू मीणा आदि लोग मौजूद रहे।