डीआईजी से आईजी बनने पर झीलों की नगरी उदयपुर में अजय पाल लांबा का जोरदार अभिनंदन
शेखावाटी परंपरा के अनुसार केसरिया साफा पहनाकर किया सम्मान --- जीवन में ईमानदारी ही सबसे महत्वपूर्ण है ..... मदन लाल भावरिया : डीआईजी से आईजी बनने पर झीलों की नगरी उदयपुर में अजय पाल लांबा का जोरदार अभिनंदन
उदयपुर सीटी (सुमेर सिंह राव)
ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय पाल लांबा के डीआईजी से आईजी पर पदोन्नति होने पर उनका झीलों की नगरी उदयपुर में जोरदार सम्मान किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झीलों की नगरी उदयपुर में गुलदस्ता भेंट कर केसरिया साफा पहनाकर शेखावाटी परंपरा के अनुसार आईजी अजय पाल लांबा का जोरदार स्वागत किया गया l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि आईजी अजय पाल लांबा एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं l झीलों की नगरी उदयपुर गए प्रतिनिधिमंडल ने कई स्थानों का भ्रमण भी किया l इस दौरान सज्जन सिंह ढेहरा ( गुढा ) शिवचंद सीगड जेतपुरा , विष्णु कुमार नीमराणा अलवर, सहित कई लोगों ने झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच कर आईजी अजय पाल लांबा का जोरदार अभिनंदन किया l