स्वामी गोपालगिरि महाराज का 18 वां बरसी उत्सव 2 जून को:तैयारियों को लेकर बैठक संम्पन
खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे में आनन्द नगर कालोनी में स्थित स्वामी ध्यानगिरि आश्रम (शिवालय) में 2 जून शुक्रवार को स्वामी गोपालगिरि महाराज के 18 वे बरसी उत्सव की तैयारियों के लिए आश्रम के संत स्वामी गोविन्दगीरी महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित कर विभिन्न निर्णय लिए गए। पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 2 जून शुक्रवार को स्वामी गोपालगिरी महाराज का 18 वां बरसी उत्सव हर्षोउल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत प्रातः 8 बजे सत्संग-प्रवचन,प्रातः 10:15 बजे भोग प्रसादी, 12:15 बजे भंडारा, शाम 5 बजे महाशिवरात्रि को आयोजित हरि ओम नम: शिवाय प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा। साय 7:15 बजे आरती, रात्रि 8:15 बजे बहराणा साहिब के बाद पल्लव पाकर वर्सी उत्सव का समापन किया जायेगा। रात्रि 9 बजे भंडारा आयोजित किया जायेगा। इस दौरान पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा, समाजसेवी लालचंद रोघा,मुखी अशोक महलवानी, घनश्याम भारती,पार्षद जाजन मुलानी, महेश आडतानी,गोपालदास पेशवानी दीपचंद लोढा,जेठानंद लखानी, नत्थूमल रामनानी,तुलसीदास भूरानी,बाबूलाल गोरवानी, धर्मदास गनवानी,ठाकुरदास गिदवानी, पूरण केवलानी, सतीश गुप्ता, लेखराज प्रदनानी,पूर्व पार्षद राजेश वासु, राजकुमार गनवानी,प्रेम प्रदनानी,आकाश चेतवानी,बबन गुरनानी,मुरली मनवानी, भगवानदास दादवानी, बाबू लालवानी,नानकराम मंघवानी, विजय मंघनानी, मोहनलाल रोघा,प्रदीप केवलानी,पवन,खूबचंद सोनी सहित सिन्धी समाज, स्वामी ध्यानगिरी सेवा मंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।