माता तुलसी संग विवाह रचाने गाजे बाजे के साथ बागोर से भीलवाड़ा पहुँचे ठाकुरजी

दुपहिया, चौपहिया के साथ ही दो बसों में भक्तों संग गाजे बाजे के साथ बागोर से दोहपर 2 बजे बारात लेकर निकले ठाकुरजी। माता तुलसी संग विवाह रचाने गाजे बाजे के साथ बागोर से भीलवाड़ा पहुँचे ठाकुरजी

Apr 1, 2023 - 21:47
 0
माता तुलसी संग विवाह रचाने गाजे बाजे के साथ बागोर से भीलवाड़ा पहुँचे ठाकुरजी

गुरला,भीलवाडा (राजकुमार गोयल )

गुरला :- चेत्र मास शुक्ल पक्ष एकादशी पर आज शनिवार को बागोर जाटों का मोहल्ला चौक स्थित सेठियों के श्री नृसिंह भगवान मन्दिर से दुपहिया, चौपहिया वाहनों के साथ ही दो बसों में सैकड़ों महिला पुरूष बारातियों संग ठाकुरजी दोपहर 2 बजे गाजे बाजे के साथ तुलसी विवाह रचाने भीलवाड़ा के लिए बारात लेकर बागोर से निकले।

मूलतः बागोर हाल भीलवाड़ा निवासी मुरली सेठिया ने बताया कि प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश जी महाराज व ठाकुरजी श्री चारभुजानाथ जी की असीम कृपा से तुलसी विवाह की शुभबेला में बागोर सेठियों के नृसिंह मन्दिर से ठाकुरजी तुलसी माता संग विवाह रचाने बारात लेकर दोपहर 2 बजे भीलवाड़ा के लिए बागोर से निकले। बारातियों का भीलवाड़ा पहुँचने से पूर्व पांसल गांव बाहर स्थित हनुमान मंदिर पर सेठिया परिवार ने बारातियों का स्वागत सत्कार कर जलपान करवाया। तद्पश्चात ढोल नगाड़ों संग ठाकुरजी व बारातियों को जान के डेरे महिला आश्रम के पास पहुँचाया। 
मुरली सेठिया ने बताया कि इससे पूर्व शनिवार प्रातः 7:15 बजे शुभ मुहूर्त में गजाजन गणपति महाराज की स्थापना की गई। बाद इसके ठाकुरजी की बिन्दोली निकाल बारात स्वागत करते हुए सांय 4:30 बजे ठाकुरजी तोरण मारने मातातुलसी के घर आँगन पहुँचे। जहां गोधूलिक वेला में माता तुलसी संग विधिवत मंत्रोचार के साथ सात फेरे लेते हुए ठाकुरजी ने विवाह रचाया।
मुरली सेठिया ने बताया कि तुलसी विवाह के आयोजक राधाकिशन, भगवती देवी, रामेश्वरलाल, पुष्पा देवी, रामरखबाई, डालचन्द मून्दड़ा, जगदीश सोडाणी, कृष्णा, इन्द्रा, ललित पोरवाल, कविता, कमलेश जागेटिया, संगीता, सुमित्रा, विनोद कुमार देव, आशुतोष न्याति, भार्गव तापड़िया, किरण, कुल गौरव, महावीर, रेखा, लक्ष्मीलाल, चन्दा, ज्योति, मुरलीधर, अल्का, रामकुमार, रिंकल, रामकिशन, पायल, द्वारका प्रसाद, मीनू, निहारिका, राघव, दर्शिता, कृष्णम्, निर्भयराम, यशवी, काव्या, दर्शन, देवांश, अनाया, दीपश्री एवं समस्त सेठिया परिवार ने आगन्तुक बारातियों का स्वागत सत्कार कर आभार प्रकट किया।

 गाजे बाजे के साथ ठाकुजी ने लिए माता तुलसी संग साथ फेरे  :-
द्वारका प्रसाद सेठिया ने बताया कि बारात के भीलवाड़ा पहुँचने पर आयोजक सेठिया परिवार ने ठाकुर जी के साथ ही बारातियों का भव्य स्वागत सत्कार करते हुए अगवानी की । वही आगन्तुक सभी बारातियों का भी पुष्पमाला और मारवाड़ी पगड़ी पहना दुपट्टा भेंट कर भव्य स्वागत सत्कार किया। इससे पूर्व बारात के भीलवाड़ा पहुँचने पर सेठिया परिवार ने पौराणिक परम्परानुसार ठाकुरजी को बग्गी रथ में बिराजमान करवाकर शाही ठाठबाट से गाजेबाजे, लाव लश्कर व बैंडबाजों की धुन के साथ पुष्पवर्षा करते हुए वीर साँवरकर चौक, मालियों का चौक होकर ढ़ोल नगाड़ो की थाप पर बिन्दौली को शहर भ्रमण कराते हुए बारातियों को तुलसी माता के घर पहुँचाया । इस दौरान आगन्तुक बाराती ठाकुरजी की बारात में शरीक होने की खुसी में बेंडबाजो की धुनों पर भक्तिभाव में शराबोर हो नाचते झूमते हुए चल रहे थे । इधर गोधूलिक वेला के फेरो के चलते ठाकुरजी तौरण मारने माता तुलसी के घर की चौखट पर बारातियों सहित पहुँचे तो आवभगत व मेहमाननवाजी करते हुए सेठिया परिवार ने पलक फावड़े बिछाकर ठाकुरजी की भव्य अगवानी कर बारातियों को जलपान करवाया । वही ठाकुरजी की अगवानी कर आरती की गई। बाद इसके शाम 5:15 बजे तौरण रश्म हुई इस दौरान सैकड़ो भक्तो ने पुष्पवर्षा कर ठाकुरजी श्रीचारभुजानाथजी के जयकारे लगाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया । वही पर सजाए गए मंडप में पंडितो के द्वारा उच्चारित मंत्रोचार के साथ देर सांम गौधूलिक वैला में ठाकुर जी का माता तुलसी संग गठबंधन जोड़कर विधिवत मंत्रोचारण के साथ परिवार के 21 जौड़ो के द्वारा हवन में आहूँतिया देते हुए अग्नि के समक्ष ठाकुरजी के सात फेरे करवाकर पाणिग्रहण संस्कार की रश्म पूरी कर विवाह सम्पन्न करवाया गया । सात फैरो के पश्चात ठाकुरजी की महाआरती की गई । बाद इसके सायं 7 बजे महेश छात्रावास में सभी बारातियों का स्नेहभौज आयोजित किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................