कट्टे का भय दिखाकर वारदात करने की फिराक में घुम रहे आरोपी को देशी कट्टा 315 बोर सहित किया गिरफ्तार

Aug 12, 2023 - 17:32
Aug 12, 2023 - 18:24
 0
कट्टे का भय दिखाकर वारदात करने की फिराक में घुम रहे आरोपी को देशी कट्टा 315 बोर सहित किया गिरफ्तार

भिवाड़ी ,खैरथल -तिजारा
महानिदेशक पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डॉमिनेन्स अभियान के तहत आर्म्स एक्ट में पुलिस थाना भिवाडी फैज तृतीय की त्वरित व प्रभावी कार्यवाही । अवैध हथियार रखने का आरोपी अलीम को किया गिरफ्तार - आरोपी अलीम के कब्जें से मिला एक देशी कट्टा 315 बोर: कट्टे का भय दिखाकर वारदात करने की फिराक में घुम रहा था आरोपी       
दिनांक 12.08.2023 को खुफिया तन्त्र व मुखबीर खास से आसूचना के आधार पर रात्री के समय जरिये  मुखबीर खास सूचना मिली कि परशुराम चोक भिवाडी पर एक लडका जिसने सलेटी कलर की टीशर्ट व नीले कलर  की जिन्स पहन रखी जो अवैध देशी कट्टा लेकर खड़ा है। जो किसी घटना को अंजाम देने कि फिराक में है। सूचना विश्वसनीय होने पर सूचना से हमराही जाते को अवगत कराया जाकर मन थानाधिकारी सचिन शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में हैड़ कानि  गंगाविष्णु मय जाप्ता के रवाना होकर परशुराम चौक भिवाड़ी पहुँचा तो मुताबिक मुताबिक मुखबीर की सुचना के रोड़ लाईट से दुर अन्धेरे में एक लड़का खड़ा दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता  को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसको हैडकानि. ने हमराही जब्ते की मदद से पिछा करते हुई काफी मश्कत कर पकडा एवं भागने का कारण पुछा तो लड़के ने कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया व नाम पता पूछा तो अपना नाम अलीम पुत्र रसीद जाति मेव उम्र 22 साल निवासी राणीयाकी थाना तावडु सदर जिला नुह मेवात हरि. होना बताया । शक्स अलीम की तलाशी ली गई तो जिन्स की पेन्ट की दाहिनी आंट में एक देशी कटटा 315 बोर मिला । जिससे अपने पास देशी कटटा रखने बावत परमिशन या वैध लाईसेन्स पुछा तो अपने पास कोई वैध  लाईसेन्स/परमिशन नही होना बताया । जिसे दस्तयाब किया जाकर हाजिर थाना आया आयें । मुल्जिम अलीम उपरोक्त के कब्जे में अवैध देशी कटटा 315 बोर रखना अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पाया जाने पर प्रकरण धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया । मुल्जिम अलीम द्वारा मनोवेज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने कर सकता हैं अन्यें वारदातों का खुलासा । उक्त कार्यवाही के दौरान  सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी भिवाड़ी के निर्देशन में डी. एस. टी टीम भिवाड़ी व पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।
 -: तरीका वारदात :-  मौका पाकर कम्पनी से काम करके आने वालें मजदुरों को देशी कट्टा दिखाकर लुट पाट करना ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................