गोविंदगढ़ क्षेत्र के भगत सिंह सर्किल स्थित बस स्टैंड की हालत दयनीय: गंदे पानी के जल भराव से लोगो का जीना हुआ दुश्वार

सरकार के द्वारा भूमि का दुरुपयोग कर आमजन के लिए खड़ी की गई मुसीबत, शिकायतों के बाद भी नही खुली प्रशासन की कुंभकरणीय नींद

May 10, 2022 - 00:35
May 10, 2022 - 21:36
 0
गोविंदगढ़ क्षेत्र के भगत सिंह सर्किल स्थित बस स्टैंड की हालत दयनीय: गंदे पानी के जल भराव से लोगो का जीना हुआ दुश्वार

गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) अमित खेडापति - गोविंदगढ़ क्षेत्र के भगत सिंह सर्किल के समीप स्थित राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंड की हालत दयनीय होने के कारण वहां पर गंदे पानी का जलभराव होने से बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है हालत यह है कि वहां पर अब बस तो नजर नहीं आती लेकिन सूअर और कुत्ते गंदगी में मुंह मारते हुए जरूर नजर आ जाते हैं
गौरतलब है कि बस स्टैंड के लिए भूमि रिटायर्ड अध्यापक राधेश्याम सरस्वत के द्वारा दान की गई थी और सरकार के द्वारा इस भूमि का दुरुपयोग कर आमजन के लिए मुसीबत खड़ी की जा रही है कहने की बात तो यह है कि यह भूमि जहां आमजन के उपयोग के लिए एक बस स्टैंड बनाने के लिए दी गई थी उसी भूमिका सरकार ध्यान रखते हुए वहां मात्र एक 2 वर्ष के संचालन के बाद बसे खड़ा होना बंद हो गई और भवन धराशाई हो गया अब हालात यह है कि क्षेत्र का गंदा पानी वहां भर जाता है जिससे कि लोगों का जीना दुश्वार हुआ पड़ा है
वहां मच्छर और बदबू के अलावा कुछ नजर नहीं आता यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि जहां  सरकार स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीट रही है वहां उन्हें यह खुली आंखों से भी नजर नहीं आता कि किस प्रकार इस भूमि पर गंदगी और कचरे के ढेर किस प्रकार लगे हुए हैं कॉलोनीवासियों के द्वारा प्रशासन गांव के संग शिविर जोकि रामबास ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ था वहां पर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन किस प्रकार के शिविर हैं जहां पर शिकायत दर्ज होने के बाद भी उनका निस्तारण आज तक नहीं किया गया
वही कॉलोनी निवासी रत्नाकर शर्मा रिटायर्ड अध्यापक ने बताया कि पिछले 6-7  साल से कॉलोनी के लिए सबसे बड़ी समस्या पानी भरने से हो रही है इससे हमारे बच्चे बीमार रहते हैं जिन लोगों से हमने प्लॉट ली थी उन्होंने कहा था कि सीधा रास्ता है रास्ता अवरुद्ध करने की लिए लोगों ने सारा गंदा पानी बस स्टैंड में छोड़ दिया
गोविन्दगढ़ कस्बे का यह बस स्टैंड पहले संचालित था यहां पर बसे आती जाती थी लेकिन लोगों की आक्रामकता के कारण यह बस स्टैंड बंद हो गया और यहां पानी का भराव हो गया इस पानी का कोई निकास नहीं है हमने कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया और गोविंदगढ़ रामबास के सरपंचों को भी इसकी जानकारी थी लेकर आज तक जहां के नालों की सफाई नहीं हुई जिससे पूरे कॉलोनी वाले परेशान हैं बार-बार शिकायत करने के बाद भी उच्च अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं
दोनों सरपंच मामले को लेकर कहते हैं कि यह क्षेत्र मेरी सीमा में नहीं है इस भारी गंदगी के कारण हमारे बच्चे बीमार रहते हैं खास बात तो यह है कि सरपंच खुद खड़े होकर नालियों को तुड़वा देते हैं बरसात के में पूरी कॉलोनी में पानी भर जाता है जिसके कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है 
स्थानीय निवासी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि यहां 8 10 साल से पानी भरा हुआ है,, जिससे भारी गंदगी के कारण मच्छर पैदा हो गए हैं और बदबू मारने लगी है अब पूरी कदम कोलोनी का पानी यहीं आकर इक्कट्ठा हो रहा है लोगों के द्वारा जगह-जगह से नाला तोड़ दिया गया है जिसके कारण यह समस्या बढ़ती जा रही है बच्चे पूरे साल बीमार रहते हैं इस बढती गन्दगी व बदबू के चलते बीमारी हटती नहीं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है