खोह में तेज बरसात ने गरीब के दो मकानों की दीवार गिरी:गरीब को आर्थिक सहायता देने की मांग
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के मणकसास पंचायत के खोह गांव में शनिवार को लगातार पांच घंटे मूसलाधार बारिश से मकान की दीवार की नीव में बरसाती पानी घुस जाने से दो मकानों की दीवार गिर गई। रोशन लाल वर्मा ने बताया कि खोह निवासी किशोर मेघवाल ईट भट्टे पर कमाकर जैसे तैसे अपनी मजदूरी से दो मकानों का निर्माण कार्य चला रखा था। जो अभी अधूरी थे निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ। इससे पहले ही तेज बरसात आने से दो मकानों की पिछली दीवार गिर जाने से पहले जैसी स्थिति हो गई। अब गरीब परिवार को टैन शेड लगाकर रहने को मजबूर हो गया। उनकी पत्नी म नरेगा में मजदूरी कर अपने बच्चों का गुजारा कर रही हैं।
परिवार में चार सदस्य हैं। मकान गिरने की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी मौके पर पहुंचा। गरीब को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की मदद करवाने का आश्वासन दिया। प्रशासन को सूचना देने के बाद भी दो दिन से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। जबकि सरकार ने भारी बरसात के लिए प्रशासन को अलर्ट कर रखा है।