पहाड़ी ने हरियाली चादर ओढ़ी, तालाब का जलस्तर भी बढ़ा: रणजीत सागर तालाब पर्यटकों को आकर्षण का केंद्र
ग्यारह सौ फिट पर गुरलाँ की पहाड़ी पर कालिका माता का मन्दिर, पहाडी़ ने हरियाली चादर ओढ़ी, तालाब का जलस्तर भी बढ़ा
गुरलाँ (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा के काश्मीर के रूप में पहचान रखने वाले हाईवे 758 पर स्थित गुरलाँ जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है अरावली पहाड़ी की श्रृंखला में गुरलाँ की पहाड़ी हरयाली चादर ओढ़ कर अपनी ओर आकर्षित कर रहा है साथ ही धार्मिक स्थलों में पहाड़ी पर कालिका माता मन्दिर वहा से मनमोहक दृश्यों को देखकर हर कोई बार बार गुरलाँ से मनमोहक दृश्यों को निखारने चला आता है, पहाडी़ से 15 से 20 किलोमीटर तक दृश्यों को अपनी आँखों से निहार सकता है
सत्यनारायण सेन ने कहा कि गुरलाँ का रणजीत सागर एवं कालिका माता की पहाड़ी पर सुन्दर नजारों को निहार सकते हैं हाईवे से गुजरने वाले लोग दोनों स्थानों को देखने के लिए रूकते है यदि सरकार पहाड़ी पर इको पार्क बना दे तो यह नया पर्यटक स्थल के रूप में गुरलाँ का नाम उभर सकता है साथ ही रणजीत सागर तालाब का सौदर्य करण करने से पर्यटकों का दर्शनीय स्थल बन सकता है गुरलाँ भीलवाड़ा का काश्मीर से नाम से जाना जाता है , पहाड़ी से हाईवे पर चलने वाले वाहन दिखाई देतें है
रणजीत सागर तालाब अपनी सौदर्य आभामंडल में - उदयपुर भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित रणजीत सागर तालाब हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों को गुरलाँ तालाब पर रूकने को मजबूर कर अपनी सेल्फी मोबाइल में लेना नही भुलता तालाब किनारे पर पर्यटकों के लिए लज्जिज नास्ते का लुप्त ले सकते हैं, हरियाली अमावस्या पर गुरलाँ में कालिका माता की पहाड़ी पर व गुरलाँ के रणजीत सागर तालाब पर सैलानियो का तांता लगा रहता है