रैणी उपखण्ड की ग्रामपंचायत भूडा के सरपंच ने आमरास्ते से हटवाया अतिक्रमण

रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले के रेणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूड़ा में वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार को ग्राम सरपंच के द्वारा वर्षों पुराने सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया तथा कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव की मुख्य सड़क के दोनों किनारे कचरे के ढेर लगा कर अतिक्रमण कर रखा था जिससे ग्रामवासी इस समस्या से बहुत सालों से परेशान थे वे बार-बार जनप्रतिनिधि के पास शिकायत करने के बाद भी उक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ परंतु इस बार ग्राम सरपंच ने इस समस्या को समझा और गंदगी को हटाने के लिए खुद आगे आई ओर जेसीबी के द्वारा सड़क के दोनों किनारों से गंदगी के ढेर को हटाकर ग्राम वासियों को राहत प्रदान की। सभी ग्रामवासी इस कार्य को देखकर ग्राम सरपंच की और पंचायत प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होने वर्षों पुरानी गंदगी के ढेर से छुटकारा दिलाया है , इससे आसपास के क्षेत्र में मच्छरों के कारण होने वाले रोगों से भी निजात मिलेगी और स्वच्छता का संदेश जाएगा। इस विशेष कार्य में सरपंच के साथ साथ पंचायत सहायक रामसिंह मीना तहसील अधयक्ष धर्मेंद्र मीना भावी सरपंच हरिराम मीना भाजपा नेता धर्मचंद शर्मा मंडल कार्यकर्ता शिवराम मीना वार्ड पंच अशोक कुमार मीना व वार्ड पंच सोनम शर्मा एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।






