छापोली में संपन्न हुई शादी निमंत्रण पत्र से लेकर विदाई तक रही चर्चा: शादियों के दौर में एक विवाह ऐसा भी

Feb 21, 2023 - 12:52
 0
छापोली में संपन्न हुई शादी निमंत्रण पत्र से लेकर विदाई तक रही चर्चा: शादियों के दौर में एक विवाह ऐसा भी

उदयपुरवाटी /सुमेर सिंह राव


 झुंझुनू जिले के ग्राम छापोली में गत शुक्रवार को संपन्न हुई शादी निमंत्रण पत्र से लेकर विदाई तक चर्चा में रही। ग्राम के बनारसी देवी हरजीराम किरोड़ीवाल ने अपनी बेटी सरोज की शादी रमेश कुमार, गढ़ी (कांवट) ज़िला सीकर निवासी से करवाई। आजकल चल रही अंगूठी, गोद व मांग भराई से लेकर अग्नि के सात फेरे व बारात विदाई में दी जाने वाली हजारों रुपयों की राशि की जगह ₹1 लेकर कई मान्यताओं को तोड़ते हुए। पांच हजार साल पुरानी बुद्धिस्ट रीति रिवाज से संपन्न करवाई गई  शादी के पंडाल में मूलनिवासी बहुजन समाज के महापुरुष संत रैदास, कबीर, महात्मा ज्योतिबा राव फुले, सावित्रीबाई फुले, फातिमा शेख, बिरसा मुंडा, रामास्वामी पेरियार, डॉ.अंबेडकर, सर छोटूराम, अब्दुल कलाम, भगत सिंह और  कांशीराम व अन्य समाज सुधारकों के छायाचित्र लगाकर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गई l

अग्नि के फेरों की जगह प्रोफेसर लोकपाल नाग, उपासक एईएन बहादुर बौद्ध, जेपी बौद्ध, अनीता बौद्ध, सुगंध बौद्ध, संबोधी बौद्ध व सुमित बौद्ध ने वधू सरोज व वर रमेश कुमार को समाज के महापुरुषों व आदर्शों के साथ साथ भारत का संविधान की शपथ दिलवाकर शादी समारोह का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया l इस शादी में किशननाथ  महाराज, गणेश्वर धाम, बनवारीदास , बृजलाल देवठिया,   शिवनाथ सिंह पूर्व तहसीलदार, डॉ बीएस मीणा पूर्व बीसीएमएचओ पूर्व सरपंच ख्यालीराम, पूर्व सरपंच रोहिताश्व, पूर्व सरपंच मोहनलाल विकास कनवा मीडिया प्रभारी। कुरड़ी राम जाखड़, अकाउंटेंट जगदीश प्रसाद, किशन लाल तंवर इंद्रजीत जी अध्यापक, बाबूलाल किरोड़ीवाल, डॉ सौरभ किरोड़ीवाल, डॉ राकेश सैनी, डॉ रंजीत महरानिया एडवोकेट मोतीलाल सैनी, हरि अस्वाल हरी असवाल नर्सिंग ऑफिसर, एक्शन जगदीश प्रसाद ढाढेया, रामचंद्र नर्सिंग ऑफिसर एम्स, प्रकाशचंद्र अध्यापक, राजकुमार जेडीए, पूर्व सरपंच गिरधारी लाल सैनी पूर्व सरपंच ममता सैनी, सरपंच कमला सैनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोरी लाल सैनी भगवानाराम सैनी, विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, शिव कुमार मीणा प्रिंसिपल, धर्मपाल सिंह ओम प्रकाश वर्मा शिवकुमार मौर्य, अध्यापक सोहनलाल अध्यापक नरेंद्र पाल, अध्यापक रोहिताश्व मूलनिवासी, अध्यापक सलीम अंसारी, महबूब खान नेहरू बाल्मीकि पार्षद राधेश्याम रचेता विजेंद्र नायक बसपा नेता के साथ-साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे    

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................