सोमवती अमावस्या पर लोहार्गल धाम में हुआ महा कुंभ स्नान :श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में लगाई डुबकी
उदयपुरवाटी /सुमेर सिंह राव
शेखावाटी अंचल में निकटवर्ती प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम पहाड़ों की तलहटी में विराजमान है l इस स्थान में प्राचीन काल से देव गणों का आगमन रहा है महाभारत काल की घटना के अनुसार पांडवों ने भी इस स्थान में सोमवती अमावस्या का इंतजार करते हुए आ करके उस को श्राप दिया था कि कलयुग में तुझे पुनः आना पड़ेगा इस स्थान में फाल्गुन मास में सोमवती अमावस्या के आगमन पर लाखों श्रद्धालुओं ने इस पाप से मुक्ति दिलाने वाले तीर्थ लोहार्गल में आकर अपने पापों से मुक्ति के लिए प्रार्थना की एवं गंगा स्वरूप सूर्य कुंड जल तीर्थ में स्नान किया एवं भगवान सूर्य मंदिर व वेंकटेश बालाजी मंदिर व शिवालय में मत्था टेक मनोकामना मांगी श्री श्री 1008 स्वामी अश्विनी दास महाराज ने बताया की अन्य तिथियों के बजाय सोमवती अमावस्या को किया हुआ तीर्थ स्नान दान पुण्य तीर्थ यात्रा का चौगुना फल सोमवती अमावस्या को मिलता है l सोमवती अमावस्या को पित्र शांति के निमित्त हजारों लोगों ने तर्पण एवं यज्ञ कर पितरों की संतुष्टि एवं मोक्षार्थ कार्य किया l इसलिए इस दिन तीर्थ यात्रा कर पुण्य लाभ कमाना चाहिए एवं इसी के साथ स्वामी अश्विन दास महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे प्रसाद दिया l