सकट में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ शुरू
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेंद्र मीना) कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित श्री ख़ाक नाथ जी महाराज मंदिर पर शुक्रवार को मंदिर के संत जगत दास जी महाराज के सानिध्य में ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने तीन दिवसीय हवन यज्ञ कार्यक्रम शुरू किया।आयोजन से जुड़े ग्रामीण किल्याण सहाय पंच व महेश चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय हवन यज्ञ का कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से कस्बे में डीजे की धुनों के बीच कस्बे में धवज में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा प्रातः 9 बजे कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर से ध्वजा व कलश पूजन के साथ विधिवत रवाना हुई ध्वज का पूजन चौथ माता मंदिर के महंत शरद पाराशर के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत किया गया। धवज व कलश यात्रा चौथ माता मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बा के चतुर्भुज नाथ महाराज मंदिर, थाई वाले हनुमान जी महाराज मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर, सीताराम जी मंदिर, बांके बिहारी जी महाराज मंदिर, गांव वाला बाबा मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल खाक नाथ जी महाराज मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। ध्वज व कलश यात्रा का सभी मंदिरों में आरती के साथ स्वागत किया गया। ध्वज व कलश यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर डीजे की स्वर लहरियों के बीच जमकर नृत्य किया और मंगल गीत गाए। वही पुरुष श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर खाक नाथ बाबा के जयकारे लगाए। ध्वज व कलश यात्रा के बाद खाक नाथ जी महाराज मंदिर प्रांगण में बनी यज्ञ वेदी मे सकट गांव के पं राधेश्याम लवानिया, शिव लहरी लवानिया व पं राधा माधव शास्त्री ने विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच गणेश पूजन के साथ तीन दिवसीय हवन यज्ञ का कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ वेदी में शुद्ध गाय के घी वह हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर मंदिर में विराजित ख़ाक नाथ जी महाराज, शिव शक्ति, दुर्गा माता, आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को सुगंधित फूलों से सजाया गया। हवन यज्ञ कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के साथ रविवार को होगा। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर बद्री प्रसाद ककरोड़ा, कालूराम सैनी, गोपाल प्रसाद लाटा, राधेश्याम सैनी, सुरजन मीणा, महेश शर्मा, मदन लाल मीणा, सुरेंद्र सैनी, रतनलाल मंडावरी, राजेंद्र मीणा, किशन लाल मीणा, निरंजन, महेश चंद जैमन, प्रसादी लाल मीणा, मांगीलाल सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।