रिश्तेदारी की आड़ में बिना पैसे दिए खरीदा ट्रैक्टर, न पैसे दिए ना ट्रैक्टर किया वापिस, मुकदमा दर्ज
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ थाने में हनीफ खां पुत्र नब्बू मेव निवासी रानीखेड़ा थाना रामगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है ।जिसमें लिखा है कि मैंने अपने भतीजे के साले मौसम पुत्र बशीर निवासी नांगल टोड़ीयार मालाखेड़ा के ट्रैक्टर का सौदा अख्तर,अब्बास पुत्रान इसराइल निवासियान नाकचपुर थाना रामगढ के जरिए इनके मिलने वाले रामदयाल जाति ब्राह्मण निवासी भरना खुर्द तहसील गोवर्धन जिला मथुरा यूपी के साथ ₹390000 में सौदाकर विश्वास करते हुए बिना रकम लिए ट्रैक्टर दे दिया।
ट्रैक्टर देने के 1 माह बाद तक भी रकम नहीं देने पर मेरे द्वारा इन लोगों से रकम मांगी गई ,और कहा कि या तो रकम दो या ट्रैक्टर वापिस दो। इस पर इन लोगों ने कहा कि 2,2,000 रु दो तो ट्रैक्टर वापिस मंगवा देंगे । हमारे द्वारा ₹220000 देने के बावजूद भी इन लोगों ने ट्रैक्टर वापस नहीं मंगाया । इस पर हम गांव के मौजिज आदमियों के साथ इनके घर रकम और ट्रैक्टर मांगने गए तो इन लोगों ने गाली गलौच करते हुए हमें बेइजत कर वापिस जाने को कहा और कहा कि हमने तुम्हारा ट्रैक्टर कटवा दिया है और हमने थाने को भी खरीद रखा है तुम्हारी मर्जी हो जहां चले जाओ कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता। और बताया कि पता चला है यह लोग ट्रेक्टरों के फर्जी कागजात तैयार कर ट्रैक्टर बेचने का भी कार्य करते हैं। हनीफ पुत्र नब्बू ने इस मामले की रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।