प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे है अभूतपूर्व कार्य :- मंत्री जूली

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सोहनपुर में राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया

Oct 7, 2022 - 01:25
Oct 9, 2022 - 02:34
 0
प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे है अभूतपूर्व कार्य :- मंत्री जूली

अलवर (राजस्थान) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सोहनपुर में 551 लाख रूपयें की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास विधि विधान से भूमि पूजन कर किया। उन्होंने नई पहल करते हुए महाविद्यालय की छात्रा-छात्राओं से शिलान्यास एवं शिलान्यास पट्टी का अनावरण कराया। 
 मंत्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाऐं व विकास के कार्यों में कमी नही रखी है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से क्षेत्र के बच्चों का समय और धन की बचत होगी एवं स्थानीय स्तर पर ही उच्च अध्ययन के अवसर मिलेंगे। इससे बेटियों की शिक्षा में बडा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में जो कार्य हुए है वो अपने आप में पूरे देश के लिए नजीर है। उन्होंने कहा कि पहली बार बड़ी संख्या में सरकारी कॉलेज बेटियों की कॉलेज, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, आठवीें से सीधे बारहवीं में स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया। बेटियों की उच्च अध्ययन तक शिक्षा निःशुल्क की गई है। बडी संख्या में शिक्षकों की भर्ती एवं पदोन्नति की गई है तथा हजारों शिक्षकों की भर्तियां प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कलसाडा- मोहब्बतपुर- बीजवाड व सोहनपुर से धोलापलास एवं महुआ से कलां के लिए सड़क बनवानें की घोषणा की साथ ही बताया कि नटनी का बांरा से बारां भडकोल तक मय ओवरब्रिज के सडक बनानें का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। उन्होंने महुंआ में पुल निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण की हर ग्राम पंचायत में युवाओं के लिए खेल ग्राउंड विकसित कराऐं जाऐंगे। उन्होंने कहा कि मालाखेडा क्षेत्रा में छोटे से लेकर बडा विकास कार्य कराया गया है। अब क्षेत्र वासियों को हर प्रकार की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी।

 यूआईटी के भू-प्रबंधन अधिकारी एवं सोहनपुर निवासी श्री सोहन सिंह नरूका ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि जिस गांव में प्राईमरी स्कूल था आज उस गांव में सरकारी कॉलेज खुल गया है। यह क्षेत्र वासियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव एवं आस-पास के गांवों से होने के प्रसंग के बारे में बताया उन्होंने कहा कि अब स्थानीय स्तर पर ही बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सकेगी।
 सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, उमरैण प्रधान  दौलत राम जाटव व देवनारायण बोर्ड के सदस्य रामजीलाल बैंसला ने महाविद्यालय के प्रारम्भ होने पर खुशी जाहिर कर आभार प्रकट किया महाविद्यालय के छात्रसंघ अघ्यक्ष सौरभ कटारिया व उपाध्यक्ष पिंकी वर्मा ने आंगतुको का आभार जताया। 

 महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ0 महेश गोठवाल ने बताया कि यहां राजकीय महाविद्यालय बजट घोषणा 2020-21 में स्वीकृत हुआ था और उसी वर्ष प्रारम्भ कर दिया गया। प्रथम वर्ष में 500 विद्यार्थियों, द्वितीय वर्ष में 650 एवं तृतीय वर्ष में 750 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में प्रवेश की कट-ऑफ अलवर के कलॉ महाविद्यालय से भी अधिक गई है। इससे यह दृष्टिगोचर होता है कि यहां पर प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा अधिक रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस विद्यालय में 7 विषय संकाय संचालित है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय स्नात्कोत्तर में क्रमोन्नत व इसमें  विज्ञान संकाय खुलने पर क्षेत्रा के विद्यार्थियों को और भी लाभ हो सकेगा।  इस दौरान उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, उप प्रधान  हट्या खॉन व महेश सैनी,  हिम्मत चौधरी,  राजेन्द्र व्यास,  रामफल गुर्जर,  शिवलाल गुर्जर, सम्मा खान, पेमाराम,  पुष्पा लालाराम सैनी, सुर ज्ञानी मीणा, राजेंद्र व्यास, बीएल मीणा, इमरान खान, किशोरी, सुनील,बच्चू सिंह चौधरी, बुधराम जाटव, सुभाष बसवाल,नीरज सैनी, सोनू मीणा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेl

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है