दो माह से हडताल कर रहे ग्राम विकास अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर की कलम बंद हड़ताल शुरू
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी यूनियन के आह्वान पर रामगढ़ पंचायत समिति के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने रामगढ़ पंचायत समिति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए पूर्व में राज्य सरकार के साथ हुए समझौते को लागू कराने को लेकर धरना प्रदर्शन किया और कलम बंद हड़ताल शुरू कर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करने बात कही है ।
इस बारे में रामगढ़ पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी यूनियन अध्यक्ष देवी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने हमारे साथ किए गए समझौते को लागू ना कर वादाखिलाफी की है जिसके विरोध में हम प्रदेश यूनियन के आह्वान पर आज से किसी प्रकार का कार्य ना करते हुए कलम बंद हड़ताल शुरू कर रहे हैं।
ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की विभिन्न मांगे जैसे वेतन विसंगति ,4000 रिक्त पदों पर भर्ती, जिला कैडर परिवर्तन नीति, 5 वर्षों से लंबित पदोन्नति केडर स्ट्रैंथन,एक विडियो को एक ग्राम पंचायत में सेवाएं देने सहित नौ मांगों को लेकर दो वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं।समझोता लागू कराने एवं पंचायत स्तर की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने को लेकर प्रदेश संघ पिछले 2 वर्षों से शासन एवं सरकार के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा है।
हमारी सरकार से मांग है कि हमारी मांगो के समझोते को लागू कर हमें राहत प्रदान करे,जिससे सभी ग्राम विकास अधिकारी अपनी सेवाएं नियमित दे सकें।