पांडुपोल हनुमान मंदिर सरिस्का क्षेत्र में राजगढ़ गौ सेवकों ने किए टाइगर के दर्शन
अलवर (रितीक शर्मा) राजगढ़ भौरंगी गौशाला में गौ सेवकों ने शुक्रवार रात्रि को शरद पूर्णिमा का पर्व बड़ी धूम-धाम के साथ गौ पुजा कर व ठाकुर जी को खीर का भोग लगाकर मनाया फिर उस खिर का प्रसाद शनिवार को प्रातः भक्तों को बांटा गया। उसके बाद गौ सेवक सरिस्का क्षेत्र के पांडुपोल हनुमान मंदिर के दर्शन को गए। हनुमान जी के दर्शन कर वापस अपने घर को आ रहे थे। पांडुपोल मंदिर से जाने पर सरिस्का गेट से करीब 03 किलोमीटर पहले गौसेवक प्रशांत पंडित,विवेक दीक्षित,उदय देवासी,रिंकू सैनी,कपिल सिद्ध,दीपू सैन,यश शर्मा बृजवासी गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा को झाड़ियों में टाइगर बैठा हुआ दिखा। गौ सेवकों ने गाड़ी को रोककर टाइगर की फोटो ली और एक-दूसरे से चर्चा कर कहने लगे कि टाइगर के दर्शन करने का शोभाग्य मिला। टाइगर के दर्शन कर सभी ने खुशी जाहिर की।