महेश नवमी खेलकूद महोत्सव मे सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओ मैं वॉलीबॉल शूटिंग 1 जून से

Jun 1, 2022 - 05:20
Jun 1, 2022 - 05:21
 0
महेश नवमी खेलकूद महोत्सव मे  सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओ मैं वॉलीबॉल शूटिंग 1 जून से

भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा :-  31 मई  श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान श्री महेश नवमी महोत्सव के तहत खेलकूद महोत्सव का आगाज 1 जून से 7 जून तक विभिन्न स्थानों पर सात दिवसीय आयोजित किया जाएगा जिसके तहत वॉलीबॉल शूटिंग (डे नाइट, नॉकआउट पद्धति से) प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 जून से 6 जून तक प्रातः 6 बजे से एवं साय 6 बजे भोपाल क्लब भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा 2 जून से 4 जून महिला पुरुष बालक बालिका का बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रातः 6 बजे से स्थान फोर एम बैडमिंटन एकेडमी, सांगानेर रोड पर आयोजित की जाएगी इसी के साथ इंडोर गेम्स में कैरम, शतरंज, चेयर रेस 4 में 5 जून को महेश पब्लिक स्कूल व महेश छात्रावास भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी 5 जून को आउटडोर प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में दौड़ रेस व रस्साकशी ,(महिला- पुरुष)में प्रातः 6 बजे से महेश छात्रावास भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं जूनियर सीनियर लेवल पर 6 से 7 जून को प्रातः 6 बजे से चित्रकूट धाम भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया मंत्री अतुल राठी, खेलकूद मुख्य प्रभारी दिनेश काबरा, राजबहादुर भन्साली ने खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारियों की एक मीटिंग ली जिसमें कमलेश काबरा ,राजेंद्र काबरा, लक्ष्मीलाल लड्ढा, कैलाश डाड, दिनेश सोमानी, राजेश सोमानी, ओम मूंदड़ा ,अशोक पोरवाल ने भाग लिया सभी खेल प्रतियोगिताएं प्रातः 6 व साय 6 बजे ही आयोजित की जाएगी

महेश नवमी महोत्सव पर महाप्रसाद के 19 टिकट वितरण केंद्र शुरू किए

सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के तहत 9 जून को शाम 6 बजे रामेश्वरम  हरनी महादेव रोड में महाप्रसाद हेतु समाज ने 19 टिकट वितरण केंद्र शुभारंभ किए हैं जिसमें गोपाल ट्रेडर्स अप्सरा कंपलेक्स के सामने भोपाल गंज, बालाजी सेल्स होटल हरी प्रिया रोडवेज बस स्टैंड के सामने, सोमानी ज्वेलर्स, हर्ष मेडिकल ,पंचमुखी हार्डवेयर, विकास इंडस्ट्रीज, रमेश बाहेती, लाइफ टाइम मोबाइल, चैचाणी टेलीकॉम, राज ट्रेडर्स ,विनय कंप्यूटर, कमल एडवरटाइजर्स, नुवार डेयरी, साक्षी कलेक्शन, भदादा ट्रेडिंग कंपनी, राठी प्लाईवुड, वैभव प्रोविजन स्टोर, साई समृद्धि मोबाइल, श्रीनगर माहेश्वरी सभा कार्यालय सम्मिलित किया गया है जहां पर समाज जन जाकर महाप्रसाद के टिकट प्राप्त कर सकेंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................