प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद

Jun 1, 2022 - 05:25
 0
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद

भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा :-  31 मई। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ राष्ट्रव्यापी वर्चुअल संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने  महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) में लाभार्थियों को संबोधित किया और विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम के दौरान टाउन हॉल में पंचायती राज संस्थाआंे, नागरिक समाज संगठनों, स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों सहित निर्वाचित प्रतिनिधियों की कुल 13 सूचीबद्द योजनाओं के लाभार्थियों सहित सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ें।

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने शिमला में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की। वहीं धनराशि ट्रांसफर करने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत जिला और ब्लॉक पर क्रिटिकल हेल्थ केयर सुविधाएं तैयार कर रहे हैं। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम चल रहा है। इससे गरीब मां-बाप का बेटा भी डॉक्टर बन सकेगा। हमने मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन को मातृभाषा में करने का प्रस्ताव दिया है।

कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जहां लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चे को कम करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 850 रुपये सालाना में प्रति परिवार 10 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया जा रहा है। इसके अलावा दुर्घटना हो जाने की स्थिति में परिवार को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमित परिवार को 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाएगा।

जिले के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध ओपीडी एवं आईपीडी सुविधाएं भी समस्त लोगों के लिए पूर्णतः निःशुल्क एवं कैशलेस रहेंगी। इस प्रकार अब भविष्य में सरकारी अस्पतालों यथा-मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी तथा सब सेंटर में बिना किसी खर्च के पूरा इलाज कैशलेस होगा। अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां एवं जांचों की अतिरिक्त सुविधा भी सुनिश्चित की जा रही है।

कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉक से मौजूद प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन व अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी जुड़ें।  

इस दौरान जिला प्रमुख  बरजी बाई भील, उप जिला प्रमुख श्री शंकर लाल गुर्जर, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री उत्तम सिंह शेखावत, जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह, उपखण्ड अधिकारी भीलवाड़ा  ओम प्रभा, नगर परिषद आयुक्त  दुर्गा कुमारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................