हलेड़ के छात्रों ने विदाई में घोष की सामग्री भेंट की

गुरला (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में कक्षा बारह के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह लक्ष्मीनारायण काबरा के मुख्य आतिथ्य व नन्द सिंह एस डी एम सी अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । छात्र छात्राओं ने 15000 की लागत की घोष की सामग्री विद्यालय को भेंट की । इस अवसर पर विद्यालय के राज्यस्तर के खिलाड़ियों को सरपंच लाड देवी बालू लाल आचार्य की और से मिलने वाली 21000 की राशि विद्यालय में कैमरो के लिए भेंट की ।इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण काबरा सेवानिवृत व्याख्याता ने टॉपर छात्र को 2100 ,सत्यनारायण मारू वरिष्ठ अध्यापक ने 5100 व मुकेश कुमार काबरा ने 1100 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की ।मुकेश कुमावत शारीरिक शिक्षक की और से बेस्ट ऑफ़ लक सेट का वितरण किया गया ।प्रधानाचार्य मोहिनी खटिक ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सभी स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।






