अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा जलमंदिर का किया गया शुभारंभ
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के थाने के बाहर मंडावर बस स्टैंड स्थित प्याऊ पर अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा वाटर कूलर लगाकर ठंडा पेयजल आमजन को उपलब्ध कराने के कार्य का जल मंदिर का शुभारंभ प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक सीओ बृजेश कुमार थाना अधिकारी सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल ने फीता काटकर जल मंदिर का उद्घाटन किया
अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि पुलिस थाना मंडावर बस स्टैंड सरकारी हॉस्पिटल सब्जी मंडी मैं आने वाले आमजन को गर्मी में ठंडे पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा जल मंदिर में वाटर कूलर लगाकर ठंडे पेयजल की व्यवस्था का शुभारंभ फीता काटकर प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक सीओ बृजेश कुमार थानाधिकारी सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल ने फीता काटकर किया गया है इस जल मंदिर मैं लगे वाटर कूलर से आमजन को गर्मी में पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेगी
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा अरविंद मंगल संरक्षक गणेश गोयल पूर्व अध्यक्ष सुमन अजमेरा नेमीचंद गोयल सचिव विजय सिंह नरूका सह सचिव लालाराम सैनी संरक्षक वेद प्रकाश गोयल मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी राधेश्याम जांगिड़ महेंद्र गोयल सत्य प्रकाश गोयल भूप सिंह हरियाणा वाले सहित अनेक सदस्य पदाधिकारी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे