उदयपुरवाटी में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी कस्बे में चुंगी नंबर तीन के पास राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट की ओर से विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने बताया कि बाल श्रम वर्तमान समय की मुख्य चुनौती एवं सभ्य समाज के लिए एक सामाजिक अभिशाप है । बाल श्रम को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी का सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण एवं सुरक्षा की जवाबदेही का होना आवश्यक है । बाल श्रम के उन्मूलन हेतू सरकार एवं समाज के समन्वित प्रयासों से गरीबी, अशिक्षा, भिक्षावृत्ति से पीड़ित बच्चों के सामाजिक सशक्तिकरण एवं उनके पुनर्वास के लिए प्रभावशाली कदम उठाया जाना चाहिए । एक जिम्मेदार व्यक्ति को कोई बच्चा संकटग्रस्ट, बेसहारा, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, लावारिस एवं संगीन स्थिति में मिले, तब ऐसे बच्चों की सहायता के लिए चाईल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कॉल करना चाहिए, जिससे की पीड़ित बच्चों को त्वरित न्याय मिल सके । कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रैली निकाली गई । इस मौके पर युवाओं ने बाल मजदूरी को मिटाने का संकल्प लिया । इस दौरान रतनलाल टांक, सचिन कुमावत, आयुष मीणा, आकाश सैनी, शुभम शर्मा, विकास सैनी, नद्दीम मंसूरी, शंकरलाल सैनी, विकास राजोरिया, रामनिवास सैनी, भरत कुमावत, सुशील चेजारा, सूरज सैनी, शीशराम सैनी, श्रवण सैनी सहित कई मौजूद थे ।