सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में यश उपाध्याय ने 96 . 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया परिवार का नाम
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 3 जून दौसा जिला मुख्यालय के कापरी मोहल्ला निवासी रिटायर्ड प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शर्मा के पोते यश उपाध्याय पुत्र बनवारी लाल उपाध्याय सेंट जॉन सेकेंडरी स्कूल दोसा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में 600 अंकों में से 5 79 अंक प्राप्त कर 96 पॉइंट 50% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ अपने माता-पिताओं परिजनों का नाम रोशन किया है छात्र यश उपाध्याय के नाना जगदीश प्रसाद तिवारी निवासी गढ़ हिम्मत सिंह ने बताया कि छात्र यस उपाध्याय बचपन से ही पढ़ने में होशियार था घर में बाबा रिटायर्ड प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश शर्मा पिता बनवारी लाल शर्मा माता रजनी शर्मा ताऊ मुरारी लाल शर्मा के साथ परिजनों व गुरुजनों के लगातार प्रयासों के चलते इस मुकाम तक पहुंचा है वहीं छात्र यस उपाध्याय का कहना है कि परिजनों के साथ गुरुजनों का लगातार सानिध्य मिलने के कारण मैं लगातार विद्यालय के साथ घर पर 5 से 6 घंटे पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचा हूं जनता की सेवा की भावना रखते हुए में आईआईटी करके जनसेवा करना चाहता हूं छात्र यश उपाध्याय के शिक्षा के प्रति लगन देखते हुए उसकी ननिहाल गढ़ हिम्मत सिंह में छात्र यश उपाध्याय का ग्रामीणों के साथ परिजनों ने माला साफा पहनाकर मुंह मीठा कराकर जुलूस निकालकर खुशी जताते हुए उसकी हौसला अफजाई की