युवक को नंगा कर बनाया बंधक:घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पीड़ित युवक है बानसूर क्षेत्र निवासी- कोटपुतली के बूढ़ी की होटल के पास का बताया जा रहा मामला---- Gexpressnews नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि।

कोटपूतली (गोपाल किशन)
कोटपूतली इलाके में एक युवक को नंगा कर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोटपूतली पुलिस थाने में 2 जनों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि Gexpressnews वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि बानसूर इलाके के एक गांव निवासी युवक को संदीप योगी व लाला राम ने बहला-फुसला कर बाइक पर बैठाकर कोटपूतली इलाके में ले गए और एक कमरे के बंद कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पकड़े उतरवा दिए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जबरन डेढ़ लाख रूपए के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवा लिए और धमकी दी। दूसरे दिन पीड़ित ने अपने परिजनों को जानकारी दी। इस पर परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में अपहरण व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






