ड़ीग नगर पालिका में कुल 211 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 258 नामांकन

Nov 28, 2020 - 00:52
 0
ड़ीग नगर  पालिका में  कुल 211 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 258 नामांकन
फोटो ड़ीग में नगरपालिका चुनावो में अंतिम दिन नामांकन भरने के लिए उमड़ी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़

भरतपुर,राजस्थान/ पदम चंद जैन 
डीग (27 नवंबर)  ड़ीग नगर पालिका की 40  वार्डो के लिए कुल 211 प्रत्याशियों ने 258 नामांकन पत्र दाखिल किए है । भरतपुर जिले की 8 नगरपालिकाओं में चुनाव होने हैं 27 नवंबर  को नामांकन  दाखिल के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने  बड़ी संख्या में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये ।  भाजपा ने जंहा 40 वार्डो में से 24  वार्डो में अपने प्रत्याशी चुनाव के मैदान में उतारे है वही  कांग्रेस की ओर से किसी भी  प्रत्याशी  चुनाव में टिकिट नही दिया गया हैं ।  एक तरफ कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते के दिखाई दे रहे हैं बावजूद इसके शुक्रवार को लोगों में बड़ी लापरवाही देखी गयी जहाँ नामांकन प्रक्रिया के दौरान उपखंड कार्यालय के बाहर सरकारी आदेश और निर्देशों की धज्जियाँ उड़ती दिखाई दीं जहाँ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों सहित काफी भीड़ देखने को मिली । हालांकि कोरोना गाइडलाइन एवं निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशों की अनुपालना का ख्याल रखते हुए उप खंड कार्यालय के अंदर नामांकन दाखिल किए गए लेकिन दोपहर होते - होते प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने लग गयी जिसके चलते भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी ओर वह लगातार लोगो की समझाईश जुटे रहे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डीग कस्बे में नगरपालिका चुनाव 2020 का मतदान आगामी 11 दिसंबर को होगा वहीं इसके साथ 13 दिसंबर को मतगणना की जाकर चुनाब परिणाम घोषित किये जाएंगे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................