आईजी अचानक पहुंचे बयाना, कानून व्यवस्था का लिया जायजा दिए निर्देश

Jul 9, 2020 - 00:57
 0
आईजी अचानक पहुंचे बयाना, कानून व्यवस्था का लिया जायजा दिए निर्देश
आईजी अचानक पहुंचे बयाना, कानून व्यवस्था का लिया जायजा दिए निर्देश

बयाना,भरतपुर 
बयाना 08 जुलाई।भरतपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक संजीव मोर्जरी बुधवार को अचानक बयाना पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारीयों से कानून व्यवस्था, अपराध व अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों व लंबित विशेष मुकदमों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होने मंगलवार को ही भरतपुर के आईजी पद का चार्ज लिया था। बयाना पहुंचने पर उन्हें कोतवाली परिसर में सशस्त्र पुलिस बल की ओर से गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया तथा उपअधीक्षक खींवसिंह राठौर व कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा ने अगवानी की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता संगठित अपराध व साईबर क्राइम और टटलूबाजों के खात्में , अवैध शराब व अवैध खनन की रोकथाम के लिए काम करना होगा। उन्होंने बताया कि वह सरकार और कानून व्यवस्था की नीती और आमजन की सुरक्षा तथा अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के सिद्धांत पर सक्रियता से काम करेंगे और पूरी पुलिस टीम को एकजुटता व नई उर्जा के साथ इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सक्रिय करेंगे। एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की भंाति भरतपुर रेंज में भी चोरी हुए मोबाइल फोन व लैपटॉप जैसे उपकरणों की बरामदगी तथा ऑनलाईन ठगी की वारदातों का खुलासा करने के लिए भी विशेष टीम गठित कर विशेष कार्य योजना पर काम करेंगे। ताकि अधिक से अधिक पीडितों को राहत दिलाई जा सके। आईजी संजीव मोर्जरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना आपदा की घडी में हमें पुलिस तंत्र के साथ ही सुरक्षा व जागरूकता और संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए भी सरकार की नीती के तहत सीएलजी व पुलिस मित्र योजना और ग्राम रक्षक योजना पर भी काम करते हुए पुलिस  और आमजन के आपसी संवाद व विश्वास एवं मुखबिर सिस्टम को भी मजबूत बनाना होगा। ताकि अपराध व अपराधियों के विरूद्ध तत्कालिक प्रभावी कार्रवाही की जा सके।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow