सरकारी खरीद केन्द्र पर किसानों के साथ भारी अनियमितताऐं व धोखाधडी का मामला , किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Jun 5, 2020 - 03:00
 0
सरकारी खरीद केन्द्र पर किसानों के साथ भारी अनियमितताऐं व धोखाधडी का मामला , किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बयाना भरतपुर

बयाना 04 जून बयाना में किसानों की फसलों को सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए बनाए गए सरकारी खरीद केन्द्र पर किसानों के साथ भारी अनियमितताऐं व धोखाधडी का मामला स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में आने के बावजूद अभी तक दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाही नही किए जाने व पीडित किसानों को राहत नही मिलने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। गुरूवार को किसान संघ व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिती के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिती के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत के नेतृत्व में कार्यवाहक उपखंड अधिकारी जीपी बंसल को ज्ञापन सौंपकर किसानों के साथ समर्थन मूल्य पर गेहूं चना व सरसों की फसलें खरीदने में भारी धांधली करने वाले लोगों के विरूद्धकडी कार्रवाही किए जाने और पीडित किसानों को उनके नुकसान की कीमत व मजदूरी के नाम पर अधिक वसूली गई राशि को वापस दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन में दो दिवस में कार्रवाही ना होने पर किसानों की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने आए नेताओं का आरोप था कि जिला कलैक्टर के निर्देश के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के अधिकारीयों की ओर से मौके पर ही गडबडीयां पकडे जाने के बावजूद अभी तक दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाही नही किए जाने से किसानों में तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी है व भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन सौंपतें समय किसान संघ के अध्यक्ष सुबुद्धिसिंह सूबेदार, जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह धाकड, गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष हरीराम अमीन, भाजपा नेता जगमोहन खटाना, तोताराम आदि भी मौजूद रहे।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow