चलती केन्ट्रा में आग लगने से मचा हड़कंप, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

अलवर, राजस्थान
नीमराणा।। दिल्ली जयपुर हाइवे पर आज सुबह 5 बजे दिल्ली से जयपुर की और जा रही केन्ट्रा गाड़ी में आग लग जाने से हड़कंप मच गया । चालक ने आग लगते ही गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई । आग की सूचना लगते ही नीमराणा दमकल की गाड़ी मोके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई ।
आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया । केन्ट्रा गाड़ी में गैस किट लगा था लेकिन वहाँ तक आग नही पहुंच पाई वर्ना बड़ा हादसा हो जाता । चालक ने बताया की वह दिल्ली से जयपुर जा रहा था कि नीमराणा के पास मोहलड़िया फ्लाई ओवर पर पहुचने के बाद अचानक से केन्ट्रा गाड़ी के केबिन में आग लग गई । जिसके बाद उसके कूदकर अपनी जान बचाई । केन्ट्रा गाड़ी में आग लगने के बाद हाइवे पर कुछ देर तक जाम लगा । आग बुझाने के बाद यातयात को सुचारू रूप से चालू करवाया गया ।
- मयंक जोशीला की रिपोर्ट






