ट्रक व बाइक की टक्कर में घायल हुए बच्चे ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पोस्टमार्टम कर सौपा परिजनों को सौंपा शव

Jun 22, 2020 - 23:25
 0
ट्रक व बाइक की टक्कर में घायल हुए बच्चे ने उपचार के दौरान तोड़ा दम,  पोस्टमार्टम कर सौपा परिजनों को सौंपा शव

डीग, भरतपुर 
डीग- 22 जून!!  डीग नगर मार्ग पर ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार बच्चे की उपचार के दौरान आगरा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई सोमवार को डीग के रेफरल चिकित्सालय में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन ओमप्रकाश निवासी मौरा थाना वृंदावन जिला मथुरा ने बताया कि 18 जून को गांव मोरा निवासी जगनी और उनका नाती अरुण कुमार नगर थाना क्षेत्र के गांव मूड़िया से भात देकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच पान्होरी गांव में एक ट्रक ने पीछे से तेज गति से आकर बाइक में टक्कर मार दी जिसमें जगनी और उनका नाती अरुण घायल हो गए थे जिन्हें डीग के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के लिए दोनों घायलों को  उनके  परिजनों ने आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।  जहां शुक्रवार की रात को जगनी की उपचार के दौरान मौत हो गई व रविवार की रात्रि को घायल अरुण ने भी उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसका सोमवार को डीग के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया है। हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह ने बताया कि मूतक अरुण की लाश का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वही पुलिस के अनुसार इस मामले को लेकर मृतक जगनी के नमासे केशव जाटव निवासी मूड़िया ने डीग थाने पर 19 जून को ट्रक नंबर आरजे -11 जीबी 4595 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है 

 

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow