गर्भवती महिलाओं व बच्चों में खून की कमी की दिक्कत दूर करने के प्रयास शुरू
आशा सहयोगिनी पिंकी मीना के द्वारा कोविड-19 महामारी के बचाव एवं प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करते हुए प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । केंद्र सरकार के नेशनल आयरन प्लस इनिशिएटीव कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं व बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आयरन फोलिक एसिड सीरप व गोलियां दी गई। इसी कार्यक्रम के तहत गुरूवार को आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 3 की आशा सहयोगिनी पिंकी मीना एवं चिकित्सा नर्स निरुपमा शर्मा के द्वारा नारायणपुर कस्बा के वार्ड नंबर 9 मोहल्ला राजपुरा के 25 छोटे बच्चे जैसे 9 माह से 5 साल के लिए आयरन सिरप विटामिन ए पिलाई गई। वार्ड की 11 साल से 19 साल की किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं के लिए फोलिक एसिड टेबलेट नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। आशा सहयोगिनी पिंकी मीना के द्वारा कोविड-19 महामारी के बचाव एवं प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करते हुए प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे कार्य के दौरान पूर्व में भी मास्क वितरण करना एवं बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने जैसे कार्य भी बड़ी तल्लीनता के साथ किए गए
नारायणपुर से सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट