सरकार गौ सेवा कर को गौ सेवा में ही काम ले : गौपुत्र अवधेश अवस्थी

Aug 27, 2020 - 04:04
 0
सरकार गौ सेवा कर को गौ सेवा में ही काम ले :  गौपुत्र अवधेश अवस्थी

महुआ दौसा

गौ ग्राम सेवा संघ  राजस्थान के प्रदेश महामंत्री गौपुत्र अवधेश अवस्थी का कहना है कि राजस्थान सरकार ने विधानसभा में नया अध्यादेश विपक्ष के विरोध के बाद भी विपक्ष की अनुपस्थिति में अध्यादेश पारित कराकर गौ सेवा निधि के रूप में प्राप्त धन को अन्य कामों में लगाने को लेकर राजस्थान के गौ सेवकों  गौभक्त  गौशाला संचालकों में भारी रोष व्याप्त है  उन्होंने कहा कि सरकारों ने गो मंत्रालय बनाया, अलग से मंत्री बनाए और अधिकारी भी लगाए, लेकिन हालात नहीं बदले। हर साल 12 महीने का गोशालाओं को अनुदान मिलना चाहिए था। जिसका प्रबंधन सरकार ने नया टैक्स लगाकर गौ माताओं के संरक्षण और संवर्धन पर काम करना शुरू किया ही था कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने नया अध्यादेश पारित कर गौमाता के पैसा  जो टैक्स के जरिए कमाई कर रही है, वह भी गोवंश के लिए खर्च नहीं किया जा रहा। अब सरकार विधेयक लाकर इस राशि का प्रयोग प्राकृतिक आपदा सहित अन्य मदों में खर्च करना चाहती है। यह पूरी तरह गलत है। गौ माता के संरक्षण और संवर्धन  की राशि नए अध्यादेश लागू कर मनुष्य के काम लेना नियम विरुद्ध है। आपदा प्रबंधन के लिए राजस्थान सरकार को पूर्व की भांति अलग से कोष बनना चाहिए। राजस्थान में रोड पर घूम रहे गोवंश की समस्या जिससे आम किसान परेशान तभी हल हो सकती है, जब पंचायत स्तर पर नंदीशालाएं खोले जाए।

महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow