गोविंदगढ़ में बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली: ट्रांसफॉर्मर फटा, नीचे फसल में लगी आग
अलवर के गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में शनिवार देर शाम से मौसम ने करवट बदली। आसमान में छाई काली घटाओं के बीच कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया, लेकिन साथ ही सर्दी का प्रकोप भी बढ़ गया।
स्थिति तब गंभीर हो गई जब खेड़ा महमूद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ट्रांसफॉर्मर फट गया और नीचे खड़ी फसल में आग लग गई। विद्युत निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी। कनिष्ठ अभियंता अजय के अनुसार, गोविंदगढ़ के कई इलाकों में बिजली गिरने से पावर लाइन में व्यापक खराबी आई है।
किसानों के लिए यह मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से मौसम खराबी की आशंका को देखते हुए किसानों ने पहले ही सरसों की फसल की सुरक्षा के लिए खलिहानों में विशेष इंतजाम किए थे और कीटनाशकों का छिड़काव भी कर दिया था।
रविवार की सुबह भी बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि फसलों को कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, किसानों के मन में ओलावृष्टि और तेज बारिश का भय बना हुआ है।