विधायक सुखवंत सिंह के द्वारा टैबलेट एवं साइकिल वितरण का शुभारंभ: छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक सुखवंत सिंह के द्वारा टैबलेट एवं साइकिल वितरण का शुभारंभ किया जिसमें मेघावी छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा टैबलेट एवं छात्रोंओ को साइकिल वितरण 4 बजे किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक सुखवंत सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद 5 मेघावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। और 10 छात्रोंओ को साइकिल वितरित कर शुभारंभ किया।
गोविंदगढ़ ब्लॉक में 760 छात्रोंओ को साइकिल वितरित की जाएंगी। अबकी बार साइकिले भगवा रंग में आई है। साइकिल प्राप्त कर छात्रोंओ के चेहरे खिल उठे। छात्रोंओ ने कहा अब गांव से स्कूल आने में आने वाली समस्याओं से उन्हें मुक्ति मिल पाएगी और वह आसानी से विद्यालय आ जा सकेंगी।
विधायक सुखवंत सिंह ने कहा कि मैं इसी विद्यालय में पढ़ा हूं और आज यहां आकर टैबलेट एवं साइकिल वितरण कर मुझे बहुत खुशी हो रही है विद्यालय परिवार जब भी मुझे यहां बुलाएगा मैं उनके बीच उपस्थित रहूंगा और जो भी हर संभव विद्यालय के विकास के लिए हो सकेगा वह मैं करूंगा।