अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लर्वस सोसायटी का वार्षिकोत्सव पर स्वरांजलि कार्यक्रम गीत संगीत नृत्य में सदस्यों ने समां बांधा

May 1, 2023 - 06:36
 0
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लर्वस सोसायटी का  वार्षिकोत्सव पर स्वरांजलि कार्यक्रम गीत संगीत नृत्य में सदस्यों ने समां बांधा

खैरथल अलवर (हीरालाल भूरानी)
       अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी के वार्षिक उत्सव पर मिले सुर मेरा तुम्हारा  लायंस भवन, वैशालीनगर, अजमेर प्रमुख आतिथ्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर गीत संगीत नृत्य का  कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । 
आंतरिक सुरक्षा  अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक मनमोहन शर्मा , राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना उपाध्यक्ष सिविल लाइंस थाना प्रभारी दलबीर सिंह, डॉ दीपा थदानी वरिष्ठ प्रोफेसर , जे एल एन मेडीकल कॉलेज, अजमेर , डॉ सतीश शर्मा डॉक्टर्स एसोसिएशन संरक्षक  सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया  । डॉ लाल थदानी संस्थापक मुख्य संरक्षक , अध्यक्ष निर्मल परिहार ,कुंजबिहारी लाल महासचिव , लक्ष्मण चेनानी,  गोपेंद्र सिंह, हनीफ मोहम्मद, शकील खान, शंकर धनवानी, ऊषा मित्तल, रश्मि मिश्रा, कमल शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन लता शर्मा और हनीफ मोहम्मद ने किया । लता लख़्यानी के सत्यम शिवम सुन्दरम गीत पर राजेश टेकचंदानी शिवजी बनकर आए और पूनम गीतांजलि ने और नन्ही बच्ची सानवी कंजानी ने मैं चली मैं चली पर , दीपक भार्गव के तू इस तराह से मेरी जिंदगी में  उनकी पत्नी स्मिता भार्गव ने आकर्षक नृत्य किया । कमर जहां राजेश और लता पूनम रितु ने लघु नृत्य नाटिका भैरु जी नाना रे नाना बाजे के माध्यम से गांव-गांव में नीम हकीम झाड़ा से उपचार करने वालों पर कटाक्ष करते हुए  प्रस्तुत करते हुए जागरूक किया कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बीमार होने पर उपचार कराएं । 
केप्टिन माही एंव वर्षा माथुर व ग्रुप के अन्य सदस्यों ने मिलकर चलते चलते आईआईएम एस याद रखना , कभी बाय बाय मत कहना सामूहिक गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम का हर्ष उल्लास और नृत्य के साथ समापन किया ।
सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीत सुना कर समा बांधा ।
दलवीर सिंह कहीं दूर जब दिन ढल जाएं सांझ की दुलहन
 कुंजबिहारी लाल ने रश्मि गोरे रंग पे ना इतना गुमान और
लता शर्मा के साथ हम तो तेरे आशिक है गाकर सबका दिल जीता । लक्ष्मण हरजानी आना है तो आ राह में फेर नहीं है , 
उषा मित्तल अकेले ही अकेले चला है कहा,रजनीश मैसी .ऐ गुलबदन फुलों की महक, डॉ सतीश शर्मा बेकरार करके यू न जाइये , निर्मल सिंह / वंदना मिश्रा जनम जनम का साथ है ले तालिया बटोरी । डॉ लाल धदानी ने रश्मि मिश्रा के साथ जिंदगी की ना टूटे लडी और लता लख़्यानी के साथ दिल में हो तुम 
ने प्रभावित किया । प्रकाश जेठरा ने महिलाओं के साथ कोरस सारा जमाना हसीनों का दीवाना का कर सब को नाचने के लिए मजबूर किया । विजय हलदानिया सोचेंगे तुम्हें प्यार करें, शंकर धनवानी सांसो की जरूरत हो जैसे , हेम चंद गहलोत जब दीप जले आना , नीरज मिश्रा / लता शर्मा लुटे कोई मन का नजर , पूनम गीतांजलि अजी रूठ कर अब कहा जाइएगा ,  लक्षमण चैनानी / मंजू चैनानी  जाने जॉ ढूंढता फिर रहा और रीतू मोतिरामनी के साथ हम तेरे बिन कहीं , गोपेन्द्र पाल सिंह / मंजू ने फूल तुम्हें भेजा है खत में, शकील खान पहली पहली बार है और कमर जहाँ  के साथ झूठ बोले कौआ काटे  , राजेश टेकचंदानी/ उषा मित्तल, रिमझिम के गीत सावन गायें गाये , कमल शर्मा  तुमसे मिलने कि तमन्ना है , मनीष कुमार एहसान तेरा होगा मुझ पर,अब्दुल हनीफ ने रीतू के साथ  तू जब जब मुझको पुकारे और वर्षा माथुर के साथ इशारों इशारों में जादू किया , कुमकुम जैन जाइए आप कहां जाएगें ये नजर लौट और निर्मल सिंह के साथ रात के हम सफर ,   वंदना मिश्रा / नीरज मिश्रा कोरा कागज था ये मन मेरा लिख दिया, योगेश चौहान तौबा ये मतवाली चाल  पूनम एंव दिलिप कुमार सलामें इश्क कि मेरी जो जरा कुबुल, देवी सिंह रावत दर्द दिल दर्द जिगर दिल में  ,  गोपेन्द्र पाल सिंह आप आए तो ख्याले दिले नाशाद आया,   एक से बढ़कर एक गीत सुना कर माहौल को खुशनुमा और यादगार बना दिया । अंत में कुंज बिहारी और श्रीमती उषा मित्तल , गणपत सेवा संस्था ने शेखर मिश्रा ऑर्गन, जेरी हॉवर्ड कीबोर्ड, सुरेंद्र कुमार ढोलक, गिरीश कुमार ऑक्टोपैड संगीत इनको बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................