तखतगढ़ व्यापार एवं उद्योग मंडल की पहल, बालिका की शादी में शगुन राशि की सुपुर्द

Apr 30, 2023 - 22:58
Apr 30, 2023 - 23:36
 0
तखतगढ़ व्यापार एवं उद्योग मंडल की पहल, बालिका की शादी में शगुन राशि की सुपुर्द

तखतगढ़,पाली (बरकत खा)


तखतगढ़ कस्बे में रविवार को व्यापार एंड उद्योग मंडल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा व्यापार एंड उद्योग मंडल के सदस्य पेमाराम कुमावत की दो बेटियों की शादी समारोह में शिरकत कर कुमावत सालेसा परिवार की बेटियों को व्यापार एंड उद्योग मंडल की तरफ से 51 सौ रुपए शगुन राशि के रूप में सुपुर्द कर वर वधु के उज्जवल भविष्य एवं उनके मथुर वैवाहिक जीवन की कामनाओं के साथ सालेचा परिवार को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देखकर एक सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए एक और अच्छी पहल का संदेश दिया है। दरअसल व्यापार और उद्योग मंडल के सदस्य पेमाराम पुत्र स्वर्गीय भेराराम सालेचा निवासी खेड़ावास  तखतगढ़ की सुपुत्री सुश्री पुजा कुमारी , एवं नारंगी कुमारी दोनों पुत्र की शादी रविवार दोपहर 11:00 खेडावास बस्ती निवासी स्थान पर आयोजित होने पर विवाह के उपलक्ष्य में व्यापार एवं उद्योग मंडल तखतगढ़ द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा एवं सदस्य मदन सिंह , ताराराम घांची , राजेश कुमावत , इंद्र सिंह बालोत एवं किशन लाल के नेतृत्व में व्यापार उद्योग मंडल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंडल की तरफ से पुजा कुमारी एवं नारंगी कुमारी पेमाराम पुत्र स्वर्गीय भेराराम सालेचा परिवार को शुभ विवाह के उपलक्ष्य में 51 सौ रुपए शुगन राशि के रूप में सुपुर्द कर वर वधु के उज्जवल भविष्य एवं उनके मथुर वैवाहिक जीवन की कामनाओं के साथ सालेचा परिवार को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देखकर समाज में अच्छा संदेश दिया है

उनका कहना है कि 18 अगस्त 2022 को एनएच हाईवे 325 के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा भैरूजी मंदिर प्रांगण में नेहरू रोड से विवेकानंद बस स्टैंड मैन रोड चौराया तक एवं फालना रोड जालौर रोड सहित सुमेरपुर रोड के समस्त व्यापारियों मिस्त्रीयो कारखाना संचालनकर्ताओ ने एकमत होकर नए व्यापार मंडल को लेकर बैठक लेकर विचार विमर्श बाद नवगठित व्यापार एवं उद्योग मंडल की दूसरी बैठक में सामाजिक सेवा कार्य पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से मंडल के किसी भी सदस्य की बेटी की शादी होने पर मंडल द्वारा शगुन राशि के रूप में 51 सौ रुपए बच्ची को देने का प्रस्ताव लिया गया था। उसके बाद आज दूसरी बार मंडल के सदस्यों की दो बेटियों की शादी समारोह में प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर बेटियों को शगुन राशि के रूप में 51 सौ रुपए सुपुर्द कर वर वधु के उज्जवल भविष्य एवं उनके मधुर वैवाहिक जीवन की कामनाएं की है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................