एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच- परामर्श एवं जनजागरूकता शिविर मे लोगो ने उठाया लाभ
भीलवाड़ा,राजस्थान / राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा :- स्वयंसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के बढने के साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना भी बढ रही है इसी बात को ध्यान मे रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनजागरूकता के लिए आर सी व्यास काॅलोनी स्थित शिवाजी पार्क मे एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सुभाष नगर डिस्पेंसरी मे कार्यरत नर्सिंग कर्मी अनुराधा ओझा एवं ममता यादव ने 340 लोगो की ऑक्सीमीटर मशीन द्वारा ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स रेट का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया तथा थर्मल स्कैनर से शरीर के तापमान की जांच कर उचित परामर्श दिया गया ।
आयोजन के दौरान नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत पार्क मे बिना मास्क पहनकर घूमने वाले बच्चो सहित 80 लोगो को रोको और टोको अभियान के अन्तर्गत मास्क वितरण कर मास्क का निरंतर उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया, 170 से भी ज्यादा लोगो को मास्क के सही उपयोग करने के बारे मे जानकारी दी गई तथा हाथो को बार बार साबुन से धोने के बारे में जानकारी दी गई। आयोजन मे जाॅन कमेटी 8 के सदस्य जिसमे व्याख्याता विजय कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, जमादार लाल चंद लोट, प्रह्लाद मल्होत्रा, प्रह्लाद आदीवाल, शंकर गौरण, नरेन्द्र लोट, एन सी सी छात्रा जानकी सेन , अंजली शर्मा के साथ ही सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्य दिनेश सेन , रामचन्द्र मूंदडा, विजयलक्ष्मी समदानी, सुरेश हिंगड, सोनू पाराशर, सोनू माली, रोशन माली, बंशी लाल कुमावत, पवन वर्मा, दीपक समदानी, विमला काबरा, सुषमा समदानी , गिरीश गाॅधी, गिरीश शर्मा सहित अन्य कई सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया ।