रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार साल से गौतस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार

Jul 22, 2020 - 21:43
 0
रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार साल से गौतस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़,अलवर 
रामगढ़ || आईजी एस सेंगाथर और एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश पर डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशानुसार रामगढ़ थाना प्रभारी सज्जन कुमार द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अलावडा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना, कालुराम मीना, दिनेश कुमार की टीम गठित कर चार साल से फरार गौ-तस्करी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा। टीम द्वारा आरोपी रहमान पुत्र अकबर जाति मेव निवासी घटमिका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर को भरतपुर की सेवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर  गिरफतार कर रामगढ़ न्यायालय में पेश किया न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
गौर तलब है कि 26/12/16 कि रात में पिकअप गाड़ी में 17 गायों को ठूंस ठूंस कर लेजाया जा रहा था। कस्बा अलावडा के ग्रामीणों को भनक लगने पर गौ-तस्कर रास्ते में ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए थे और ग्रामीणों द्वारा गायों को नीचे उतार पिकअप वाहन में आग लगा दी थी और उसी रात बरवाड़ा गांव के समीप भी गौ-तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गए थे वंहा भी ग्रामीणों द्वारा गौतस्करों के वाहन में आग लगा दी थी। अलावडा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना ने बताया कि इस मामले में दो मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तीसरे फरार मुलजिम को भरतपुर की सेवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थाना रामगढ़ लाया गया । कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

  • रामगढ़ संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow