जिले में मंगलवार को 39 लोगों के सैम्पल कोरोना पाॅजिटिव आए

Jun 10, 2020 - 04:51
 0
जिले में मंगलवार को 39 लोगों के सैम्पल कोरोना पाॅजिटिव आए

पाली, 09 जून।

जिले में मंगलवार को सायं तक 39 लोगों के सैम्पल कोरोना पोजिटिव आए है। अब तक कुल 641 केस पोजिटिव हो गए है। जिनमें से 405 प्रवासी नागरिक है। वर्तमान में 155 केस एक्टिव है। मंगलवार को 20 लोगों को अस्पताल से रिकवरी होने के बाद छूट्टी दे दी गई है।

जिला कलक्टर अंश दीप ने प्रेस बिफ्रिंग में बताया कि मंगलवार को 39 पोजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 2, रोहट उपखण्ड में 29, देसूरी में 2, सुमेरपुर में 6 मरीज की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। मंगलवार को रिकवरी के बाद 20 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। इनमें पाली शहर से 3, रोहट उपखण्ड़ से दो, सोजत से 6, रायपुर से 2, जैतारण से 3, बाली से 3 तथा रानी उपखण्ड़ से एक व्यक्ति को रिकवरी के बाद छूट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 479 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें से पाली शहर के 142, पाली ग्रामीण के 48, उपखण्ड़ रोहट के 14, सोजत के 63, देसूरी के 41, रायपुर के 12, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 32, सुमेरपुर के 62 तथा उपखण्ड़ रानी के 30 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। वर्तमान जिले में 155 केस एक्टिव है। जिनमें पाली शहर के 23, पाली ग्रामीण के 4, उपखण्ड़ रोहट के 39, सोजत के 5, देसूरी के 25, रायपुर के 14, जैतारण के एक, मारवाड़ जंक्शन के 17, बाली के 6, सुमेरपुर के 14 तथा उपखण्ड़ रानी के 7 एक्टिव केस है।

 उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार को 365 सैम्पल लिए गए है। अब तक कुल 16260 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 14273 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। 462 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 18, सोजत अस्पताल में 5 तथा कोविड़ केयर सेंटर में 102 मरीज, कोविड़ केयर सेंटर में वर्तमान में भर्ती है। प्रवासियों के अब तक 12261 सैम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि 30 लोगों की रिपोर्ट अभी पाॅजिटिव आई है उन्हें जिन्हें भर्ती किया जाना है। मंगलवार को 1316 सैम्पल की रिपोर्ट आई है। बाहर से आने वाले लोगों की सैम्पलिंग लगभग पूर्ण हो गई है अब जिले में ऐसे क्षेत्र जहां लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है वहां रेण्डम सैम्पल लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनलोक  की स्थिति में लोगो को सांवधानी रखने की आवश्यकता है ताकि संक्रमण का फैलाव न हो। उन्होंने कहा कि जिले में जहां कहीं भी कोरोना के पोजिटिव केस मिलेगे उन्हें  कोविड़ केयर सेंटर में रखा जाएगा। साथ ही पोजिटिव आए मरीजों के नजदीकी सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के लोगों को गेहूं व चना आवंटन में राज्य में सबसे अधिक पात्र लोगों के लिए खाद्यान्न का आवंटन हुआ है। जिसका उठाव शुरू कर दिया गया है। 12 से 14 जून को सर्वे में आए लोगों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से प्रतिव्यक्ति दस किलो गेहूं व प्रति परिवार दो किलो चना आवंटन हो सकेगा। उनके माध्यम से भी सर्वे सूची के अनुसार पात्र लोगों को दो माह का आवंटन किया जा सकेगा।

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow