बहज में कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कम्प
डीग के गांव बहज के 20 लोगों को आइसोलेशन और जांच के लिए भेजा भरतपुर 30 लोगो की स्क्रीनिंग कर वहज में क्वॉरेंटाइन केंद्र में किया क्वॉरेंटाइन
डीग -15 मई डीग के गांव बहज निवासी युवक की कोबिड 19 की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को ही युवक ओर उसके साथ मुंबई से आए उसके साथी के संपर्क में आए उसके परिजन व दोस्तों अन्य कुल 50 लोगो की पहचान कर ली गई है।
Sdm सुमन देवी ने बताया कि इनमें से युवक और उसके साथी के निकटतम संपर्क वाले 20 जनों की पीएचसी वहज के प्रभारी डॉक्टर दीपक शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग जांच कराकर उन्हें आइसोलेशन और कोविड-19 की जांच के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा भी दिया है । जबकि अन्य 30 जनों को स्क्रीन जांच के बाद गांव बहज के शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन बैलेंनैस केंद्र में क्वॉरेंटाइन किया गया है ।
एसडीएम सुमन देवी ने बताया है की गांव वहज और उप खंड में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए गांव बहज में स्थिति का आकलन कर आवश्यक कदम उठाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है गौरतलब है की बहज निवासी युवक 10 मई को अपने साथी के साथ मुंबई से अपने गांव वहज आया था उसे ओर उसके साथी को भरतपुर के इंजीनियरिंग कालेज में स्थापित क्वॉरेंटाइन केंद्र में आइसोलेट कर दिया गया था 13 मई को दोनों का सैंपल लिया गया था जिसमें 15 मई को बहज निवासी युवक की कोबिड 19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट