मारवाड़ पुलिस थाने के जवान रामकेश मीणा का पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान
एक दर्जन से अधिक बड़े मामलों में कानिस्टेबल मीणा की रही थी अहम भूमिका ,आसूचना अधिकारी के रुप में भी बेहतरीन कार्य किया है
पाली
कन्टालिया :- पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन में कार्यरत पुलिस कानिस्टेबल रामकेश मीणा को पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । यहाँ पाली पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी के तहत जिले के विभिन्न थानों में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस जवानो एंव अधिकारियों का सम्मान किया गया जिसमें मारवाड़ जंक्शन पुलिस थाने से कानिस्टेबल रामकेश मीणा को कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम एंव राहत कार्यो के साथ साथ थाना क्षेत्र में अवैध डोडा पोस्त,अफीम तस्करों,अवैध शराब,अवैध हथियार की बरामदगी करवाने व चोरी नकबजनी की वारदातों का पर्दाफास करवाने में सहयोग करवाने के साथ अपना कार्य लगन, मेहनत एंव निष्ठा से करने हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने उन्हें यह सम्मान दिया । यहां सम्मानित होकर लौटे मीणा को थानाधिकारी गोपाल विश्नोई सहित स्टाफ ने बधाईयां दी । गौरतलब है कि लॉक डाउन एंव कोरोना में कानिस्टेबल रामकेश मीणा ने जँहा मानवता का परिचय देते हुए वृद्धजन व असहाय लोगो की मदद की वही मादक प्रदार्थ तस्करी रोकथाम, नकली घी, बीड़ी सिगरेट, गुटका पकड़वाने में, बाल मजदूरी रोकथाम, आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब रोकथाम, मुजरिम दस्तयाब, सम्पति सम्बंधित कार्यवाही के साथ आसूचना अधिकारी के रुप में भी बेहतरीन कार्य किया है ।
नरेश कुमार परिहार की रिपोर्ट