नो मास्क नो एंट्री जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Oct 6, 2020 - 23:15
 0
नो मास्क नो एंट्री जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजगढ़ (अलवर)

राजगढ़ - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान सरकार के नो मास्क नो एंट्री जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महाविद्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फतेह सिंह चारण ने सभी संकाय सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलने,नो मास्क नो एंट्री की पालना सुनिश्चित करने,सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने एवं कोरोना से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने की शपथ दिलायी। एनएसएस प्रभारी राहुल कुमार जोनवाल ने बताया की राजस्थान सरकार के द्वारा 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नो मास्क नो एंट्री जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें विभिन्न प्रकार के जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,सब्जी मंडी,अस्पताल के बाहर आदि स्थानों पर मास्क वितरण एवं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागृत किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी केएल मीणा,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी घनश्याम दत्त शर्मा, रश्मि कुंद्रा एवं डॉ अंशु महलावत सहित महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं एनएसएस के स्वयं सेवक मौजूद रहे।

रिपोट:- महावीर सैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow