बारिश के पानी से देवती बांध की पाल की दीवार गिरी

सकट अलवर
सकट 12 अगस्त सकट कस्बा सहित आसपास के गांवों में मंगलवार को शाम के समय करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के पानी के चलते सकट क्षेत्र के सबसे बड़े देवती राम सागर बांध की वर्षों पुरानी दीवार गिर गई।
सकट गांव के ग्रामीण राजकुमार मीणा व मंडावरी गांव के मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश के पानी के कारण बांध की करीब 20 से 30 फुट वर्षों पुरानी प्राचीन दीवार गिर गई। वही दीवार का मलवा नहर में भर गया। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द इस क्षतिग्रस्त दीवार को बनवाने की मांग की है।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






